ये 24 विश्वविद्यालय हैं फर्जी , यूजीसी ने जारी की लिस्ट

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने फर्जी विश्वविद्यालयों की 2019 की लिस्ट जारी की है , इनमे कुल 24 विश्वविद्यालय शामिल हैं । इन संस्थानों को UGC की मान्यता नहीं है ,अतः इन विश्वविद्यालयों के द्वारा दी जाने वाली किसी भी डिग्री या सर्टिफिकेट की कोई सरकारी मान्यता नहीं होगी , विद्यार्थियों को इन संस्थानों में एडमिशन लेने से बचना चाहिए ।

इनके द्वारा जारी डिग्री और सर्टिफिकेट का महत्व केवल स्किल सीखने के प्रतीक के रूप में हो सकता है , लेकिन इस डिग्री से आप सरकारी नौकरी और किसी योजना का लाभ नहीं प्राप्त कर सकते , इसलिए इन सस्थाओं के बारे में अपने मित्रों और सम्बन्धियों को जागरूक करे , कि कोई इनमे प्रवेश न ले , इनमे से कई संस्थानों ने तो अपने नाम के आगे विश्वविद्यालय शब्द भी लगाया हुआ है , जिससे बार बार भ्रम की स्थिति उत्त्पन्न होती है ।

फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची : List Of Fake Universities

फर्जी विश्वविद्यालयों की राज्यवार लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं ..

दिल्ली : Fake University In Delhi

दिल्ली में कुल 7 ऐसे संस्थान हैं , जिन्हें UGC ने फर्जी बताया है..

  1. कमर्शियल यूनिवर्सिटी लिमिटेड, दरियागंज, दिल्ली
  2. यूनाइटेड नेशन्स यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  3. वोकेशनल यूनिर्विर्सटी, दिल्ली
  4. ए.डी.आर-सेन्ट्रिक ज्यूरिडिकल यूनिवर्सिटी,एडीआर हाउस, 8,जे, गोपाला टाॅवर, 25 राजेन्द्र प्लेस, नई दिल्ली-110008.
  5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइन्स एण्ड इंजीनियरिंग, नईदिल्ली
  6. विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फोर सेल्फ-एम्लाॅइमन्ट, रोजगार सेवासदन, 672, संजय एंक्लेव, ओपोजिट जी.ज.के. डिपो, नई दिल्ली-110033
  7. आध्यात्मिक विश्वविद्यालय (स्प्रीचुअल यूनिवर्सिटी) 351-352,फेज-।, ब्लाॅक-ए, विजय विहार, रीठाला, रोहिणी, नई दिल्ली-110085

उत्तर प्रदेश : Fake University In UP

उत्तर प्रदेश के कुल 8 विश्वविद्यालय इस सूची में शामिल हैं..

  1. वाराणसेय संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी उत्तर प्रदेश / जगतपुरी, दिल्ली
  2. महिला ग्राम विद्यापीठ /विश्वविद्यालय (वीमेन्स यूनिवर्सिटी), प्रयाग, इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश
  3. गाँधी हिन्दी विद्यापीठ, प्रयाग, इलाहाबाद , उत्तर प्रदेश
  4. नेशनल यूनिवर्सिटी आफ़ इलेक्ट्रो कम्प्लेक्स होमियोपैथी, कानपुर, उत्तर प्रदेश
  5. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी) अचलताल, अलीगढ, उत्तर प्रदेश
  6. उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय, कोसीकला, मथुरा , उत्तर प्रदेश
  7. महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय, प्रतापगढ़ ,उत्तर प्रदेश
  8. इन्द्रप्रस्थ शिक्षा परिषद, इन्स्टीट्यूशनल एरिया, खोडा, माकनपुर, नोएडा, फेज- 2 , उत्तर प्रदेश

भारतीय शिक्षा परिषद, लखनऊ , उत्तर प्रदेश का मामला अभी न्यायालय में लंबित है

ओडिशा : Fake University In Odisha

  1. नव भारत शिक्षा परिषद, अन्नपूर्णा भवन, प्लाट न0 22, पानी टंकी रोड, शक्तिनगर, राउरकेला-769014
  2. नार्थ ओडीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टैक्नालाजी, यूनिवर्सिटी रोड बारीपाडा, जिला-मयूरभजं, उडीसा-757003
  3. श्री बोधी एकेडमी ऑफ हायर ऐजूकेशन न0 186, थिलासपेट वजुथवूर रोड पुडुचेरी-605009

पश्चिम बंगाल : Fake University In West Bengal

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ़ आल्टरनेटिव मेडिसिन, कोलकाता । पश्चिमबंगाल
  2. इस्टीटयूट ऑफ अल्टरनेटिव मेडिसन एण्ड रिसर्च, 8-ए, डायमण्ड हारबूर रोड, बुलिटैक इन 2 फ्लोर, ठाकुरपूकूर, कलकत्ता-700063.

महाराष्ट्र : Fake University In Maharashtra

राजा अरेबिक यूनिवर्सिटी, नागपुर ।

कर्नाटक : Fake University In Karnataka

बडागानवी सरकार वर्ल्ड ओपन यूनिवर्सिटी एजुकेशन सोसाइटी, गोकाक, बेलगाम कर्नाटक ।

आन्ध्र प्रदेश : Fake University In Andhra Pradesh

क्राइस्ट न्यू टेस्टामेंट डीम्स यूनिवर्सिटी , गुंटूर , आन्ध्र प्रदेश

केरल : Fake University In Kerala

सेंट जाॅन विश्वविद्यालय, कृष्णाट्म, केरल ।

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.