DU एडमिशन 2020 : UG PG MPhil /PhD एडमिशन प्रारंभ (Updated)

अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाने का सपना देखते हैं तो इसके लिए सही समय आ चुका है , दिल्ली यूनिवर्सिटी DU में साल 2020-21 के लिए अंडरग्रेजुएट , पोस्टग्रेजुएट , एम.फिल और पीएचडी के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गया है , अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, सभी के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी , ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।

इस वर्ष के लिए एडमिशन सेड्यूल नीचे दिया जा रहा है , यहाँ पर आप हर प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट देख सकते हैं।

क्रमांककोर्स का नामआवेदन प्रारंभअंतिम तिथि
1.UG प्रोग्राम20 जून 202031 जुलाई 2020
2.PG प्रोग्राम20 जून 202031 जुलाई 2020
3.PG डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ20 जून 202031 जुलाई 2020
4.MPhil / PhD20 जून 202031 जुलाई 2020

यूनिवर्सिटी के द्वारा 23 जून 2020 को 11 बजे से 01 बजे दोपहर तक एक लाइव वेबिनॉर का आयोजन किया जायेगा , अभ्यर्थियों के माता-पिता अभिभावक एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी के लिए इस लाइव वेबिनॉर में भाग ले सकते हैं ।

एडमिशन के बारे में और जानकारी के लिए आप यहाँ पर संपर्क भी कर सकते हैं।

E-mails-

undergraduate2020@admission.du.ac.in

pg2020@admission.du.ac.in

Mobile Numbers-

9899179530, 9971155832, 9311307156, 9149002539, 8595760622, 9311380716

एडमिशन की ऑफिसियल नोटिस को आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.