
अगर आप भी दिल्ली यूनिवर्सिटी में जाने का सपना देखते हैं तो इसके लिए सही समय आ चुका है , दिल्ली यूनिवर्सिटी DU में साल 2020-21 के लिए अंडरग्रेजुएट , पोस्टग्रेजुएट , एम.फिल और पीएचडी के लिए एडमिशन प्रारंभ हो गया है , अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, सभी के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी , ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
इस वर्ष के लिए एडमिशन सेड्यूल नीचे दिया जा रहा है , यहाँ पर आप हर प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन आवेदन की डेट देख सकते हैं।
क्रमांक | कोर्स का नाम | आवेदन प्रारंभ | अंतिम तिथि |
---|---|---|---|
1. | UG प्रोग्राम | 20 जून 2020 | 31 जुलाई 2020 |
2. | PG प्रोग्राम | 20 जून 2020 | 31 जुलाई 2020 |
3. | PG डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एंड लॉ | 20 जून 2020 | 31 जुलाई 2020 |
4. | MPhil / PhD | 20 जून 2020 | 31 जुलाई 2020 |
यूनिवर्सिटी के द्वारा 23 जून 2020 को 11 बजे से 01 बजे दोपहर तक एक लाइव वेबिनॉर का आयोजन किया जायेगा , अभ्यर्थियों के माता-पिता अभिभावक एडमिशन प्रोसेस की पूरी जानकारी के लिए इस लाइव वेबिनॉर में भाग ले सकते हैं ।
एडमिशन के बारे में और जानकारी के लिए आप यहाँ पर संपर्क भी कर सकते हैं।
E-mails-
undergraduate2020@admission.du.ac.in
pg2020@admission.du.ac.in
Mobile Numbers-
9899179530, 9971155832, 9311307156, 9149002539, 8595760622, 9311380716
एडमिशन की ऑफिसियल नोटिस को आप इस लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं।