काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्नातक में एडमिशन कैसे लें :BHU UG Admission Procedure

BHU Line logo
BHU Logo

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी में स्थित है,इस विश्वविद्यालय की स्थापना (वाराणसी हिन्दू विश्वविद्यालय एक्ट, एक्ट क्रमांक 16, सन् 1915) महामना पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा सन् 1916 में बसंत पंचमी केअवसर पर की गई थी।

यह एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है , इस विश्वविद्यालय को NIRF रैंकिंग 2020 की विश्वविद्यालय रैंकिंग में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है , विद्यार्थियों के लिए BHU को टॉप चॉइस में से एक माना जाता है ।

अगर आप भी इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर अपना स्नातक पूरा करना चाहते हैं तो इस लेख में आपको पूरी जानकारी मिलेगी।

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय : प्रमुख बिन्दु

आदर्श वाक्य –

विद्ययाऽमृतमश्नुते अर्थ : विद्या से अमृत की प्राप्ति होती है।

विश्वविद्यालय प्रकार – केंद्रीय विश्वविद्यालय

विद्यार्थी – 35000 लगभग

NIRF रैंक – 3

वेबसाइट bhu.ac.in

योग्यता –

इस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए आपको इंटरमीडिएट न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है।

आवेदन प्रक्रिया –

हर वर्ष फरवरी-मार्च में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन लिए जाते हैं , इन आवेदनों को ऑनलाइन मोड में भरा जाता है , उसके बाद अप्रैल के अंत तक प्रवेश परीक्षाएं प्रारंभ हो जाती हैं , जो जून तक चलती रहती है ।

आवेदन शुल्क –

जनरल और ओबीसी अभ्यर्थी को आवेदन के लिए 600 रूपए का शुल्क ऑनलाइन मोड में पे करना होता है , वहीं SC, ST , दिव्यांग अभ्यर्थियों को 300 रूपए का आवेदन शुल्क देना होता है।

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथिफरवरी मार्च
परीक्षा तिथिअप्रैल- मई
रिजल्ट जून – जुलाई
काउंसिलिंग और एडमिशनजुलाई के अंत तक
BHU Dates of Admission

कोर्स लिस्ट

Course CodeCourse Name
131B. A. (Hons.) Arts
132B. A. (Hons.) Social Sciences
133B.Com. (Hons.)/B.Com. (Hons.) Financial Market Management
135B.Sc.(Ag)/B.Sc.(Ag)RGSC
137B.A. LL.B. (Hons)
151LL.B. (Bachelor of Law)
152B.P.Ed. (Bachelor of Physical Education)
171B.P.A. : Instrumental Sitar
172B.P.A. : Instrumental Flute
173B.P.A. : Instrumental Violin
174B.P.A. : Instrumental Tabla
175B.P.A. : Dance – Kathak
176B.P.A. : Dance – Bharat Natyam
177B.P.A. : Vocal
180B.F.A. (Bachelor of Fine Arts)
181B. Sc. (Hons.) Maths Group
182B. Sc. (Hons.) Bio. Group
187Shastri (Hons.)
BHU UG Course List 1
188Bachelor of Vocation Programme (A) Bachelor of Vocation in Retail Management; Bachelor of Vocation in Logistics Management; Bachelor of Vocation in Hospitality & Tourism Management 
189Bachelor of Vocation Programme (B) Bachelor of Vocation in Food Processing & Management; Bachelor of Vocation in Medical Lab. Technology
564B.Ed./B.Ed.(Special Education) – Languages : Hindi/English/Sanskrit
565B.Ed./B.Ed.(Special Education) – Sciences : Botany/Zoology/Chemistry/Physics/Home science
567B.Ed./B.Ed.(Special Education) – Mathematics : Maths/Statistics
568B.Ed./B.Ed.(Special Education) – Humanities and Social Sciences : History or AIHC and Arch./ Geography/ Economics/ Political Science (or Civics)/ Home Science
BHU UG Course List 2

प्रवेश प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता हैं , इसके लिए CBT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट लिया जाता है , कुछ विषयों में प्रैक्टिकल भी लिया जायेगा , जिसमे बीपीएड आदि विषय शामिल होतें हैं ।

प्रवेश परीक्षा योजना –

  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर पर आयोजित की जायेगी ,इन्हें हल करने के लिए 90-120 मिनट (अलग-अलग कोर्स के लिए) का समय मिलेगा
  • प्रवेश परीक्षा में 120-150 (अलग-अलग कोर्स के लिए) ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे
  • माइनस मार्किंग होगी
  • कुल 300- 450 (अलग-अलग कोर्स के लिए) अंक निर्धारित हैं , जिनमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जायेंगे
BHU Front Gate
BHU Front

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
कोर्स लिस्टClick Here
UET नोटिफिकेशनClick Here
CBT ManualClick Here
वेबसाइट पर जायेंClick Here
BHU UG Admission Important Links

परीक्षा सेंटर –

भारत के 200 प्रमुख शहरों को परीक्षा के केंद्र बनाया जाता हैं , विद्यार्थी इन केन्द्रों पर अपनी परीक्षा दे सकते हैं ,

सम्बद्ध कॉलेज –

  • महिला महाविद्यालय, लंका, वाराणसी
  • वसन्त कन्या महाविद्यालय, वाराणसी
  • बसन्त कॉलेज, राजघाट, वाराणसी
  • डी.ए.वी. कॉलेज, वाराणसी
  • आर्य महिला डिग्री कालेज, चेतगंज, वाराणसी
  • राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकच्छा, मिर्जापुर

BHU में अध्ययन करने वाले प्रमुख व्यक्ति –

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.