
BHU ने प्रवेश परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा सेंटर में बदलाव करने का विकल्प दिया है , इसके द्वारा अभ्यर्थी अपने सेंटर के विकल्प में बदलाव कर सकते हैं।
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने एडमिशन 2020 के लिए आवेदन लिए थे , और परीक्षा के लिए शहरों का चुनाव करने का विकल्प दिया था , लेकिन कोरोना की वजह से कई छात्रों ने पहले जो सेंटर दिया था वहां से बहुत दूर चले गए , इसलिए परीक्षा का पुराना सेंटर उनके लिए सुविधाजनक नहीं रह गया था।
परीक्षा सेंटर में बदलाव कैसे करें –
सबसे पहले परीक्षा पोर्टल bhuonline.in पर जाये
अपना Id और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें
Change Center विकल्प पर क्लिक करें
ड्राप डाउन मेनू में परीक्षा का नया सेंटर चुनें
सबमिट पर क्लिक करें
अब आपका नया सेंटर ही आपकी प्रथम वरीयता मान लिया जायेगा
विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा सेण्टर को निवास स्थान से 200 किमी की परिधि में देने का प्रयास किया जा रहा है !