

उप्र लोकसेवा आयोग द्वारा कराई गयी LT Grade टीचर परीक्षा के लिए पदों के ना भरने का सिलसिला लगातार जारी है, इसी कड़ी में अगला नाम है कंप्यूटर विषय का ।
कंप्यूटर विषय में कुल 1667 पदों के लिए 10801 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमे से कुल से 36 पद ही भर पाए,
पुरुष वर्ग में केवल 30 और महिला में केवल 6 अभ्यर्थी ही सफल हो पाए हैं ।
कंप्यूटर विषय में महिला वर्ग के 775 पदों पर भर्ती के लिए 2878 कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी , इनमें केवल 6 ने परीक्षा पास की । महिला वर्ग में न्यूनतम अर्हता अंक न पाने वाले के कारण 769 पद खाली रह गए।
सचिव जगदीश ने बताया की पुरुष और महिला वर्ग के रिक्त पदों को अग्रेनीत कर दिया गया है , जिन्हें आगे होने वाली भारतियों में भरा जायेगा। चयनित सभी अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों का सत्यापन कराना होगा। सत्यापन की तिथि की सूचना अलग से जारी की जाएगी।
ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत कंप्यूटर विषय के अंतिम चयन परिणाम में पुरुष वर्ग में अनिल कुमार चौरसिया और महिला वर्ग में चित्रा मिश्रा ने पहला स्थान प्राप्त किया।
प्रदेश में शिक्षा का स्तर क्या है , इन परिणामों से समझा जा सकता है I बड़ा सवाल हो यह है की अब आने वाले समय में कंप्यूटर विषय की पढाई कैसे होगी !