
यूजीसी नेट परीक्षा
UGC NET जून 2020 :परीक्षा पैटर्न
- इस परीक्षा में 2 पेपर होंगे जिसमे ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जायेंगे ,
- दोनों पेपर पहले अलग अलग होते थे लेकिन अब एक साथ ही दोनों पेपर देने होंगे
- दोनों के लिए सम्मिलित रूप से 3 घंटे का समय दिया जायेगा
- माइनस मार्किंग नहीं होगी
- पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे जिनके लिए 100 अंक निर्धारित हैं
- पेपर 2 में विषय का प्रश्न पत्र होगा जिसमे 100 प्रश्नों के लिए 200 अंक निर्धारित हैं
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न...
वर्तमान समय में नेट परीक्षा NTA द्वारा कराई जाती है जो केवल ऑनलाइन मोड में संपन्न होती है !
जो अभ्यर्थी पीजी पास कर चुके हैं , वह नेट परीक्षा के लिए योह्या हैं
इसके अतिरिक्त अगर अभ्यर्थी पीजी डिग्री के अंतिम वर्ष में अध्यनरत है तो भी वह नेट परीक्षा के योग्य माना जाता है
ऑनलाइन परीक्षा देनी के लिए NTA NET की वेबसाइट पर ‘अभ्यास टेस्ट’ बनाया गया है
जिसे देकर आप नेट परीक्षा देने के लिए तैयार हो सकते हैं ,हर अभ्यर्थी को यह टेस्ट अवश्य ही देना चाहिए
इससे देकर आप परीक्षा के समय ऑनलाइन स्क्रीन समझ में ना आने की समस्या से मुक्त ही सकते हैं
इस परीक्षा में कोई न्यूनतम अंक अंक का निर्धारण किया गया है , लेकिन न्यूनतम अंक प्राप्त करके आप नेट पास नहीं हो सकते
इसके लिए अंको के क्रमानुसार मेरिट तैयार की जाती है, जिसमे कुल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों में से अधिकतम 6% को नेट पास कराया जाता है
इसकी तैयारी के लिए आपको हमारी वेबसाइट पर पुस्तकों की सूची ,रणनीति ,सिलेबस आदि की पूरी जानकरी मिल जाएगी
बिलकुल , अधिकतर विद्यार्थी बिना किसी अलग कोचिंग संस्थान की सहायता के नेट परीक्षा को पास करते हैं, आप भी ऐसा कर सकते हैं