उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है इसमें कुल 309 पदों को भरा जाना है। आज हम इस लेख के माध्यम से यूपीपीएससी खंड शिक्षा अधिकारी परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के बारे में जानेंगे, UPPSC BEO Syllabus 2020 की विस्तृत जानकारी के लिए लेख को पूरा पढ़ें और लाभ प्राप्त करें।
यूपीपीएससी BEO चयन प्रक्रिया और परीक्षा योजना
प्रारम्भिक परीक्षा में सामान्य अध्ययन का एक प्रश्न पत्र होगा , इसमें 120 प्रश्न , 300 अंको के होंगे और इसका समय 2 घंटे का होगा ।
मुख्य परीक्षा लिखित परीक्षा होगी ।
मुख्य परीक्षा में में 2 प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन और सामान्य हिन्दी एवं निबंध के होंगे , प्रत्येक प्रश्न पत्र 200 -200 अंको का होगा , जिसमे 3-3 घंटे का समय दिया जायेगा ।
मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र में 40 प्रश्न 200 अंको के लघु उत्तरीय प्रकृति के होंगे ।
मुख्य परीक्षा के सामान्य हिंदी और निबंध प्रश्न पत्र में 100 अंक हिन्दी खंड और 100 अंक निबंध खंड के लिए निर्धारित होंगे।
यूपीपीएससी BEO सिलेबस 2020
इस पाठ्यक्रम के दो भाग हैं प्री और मेंस , इन दोनों परीक्षाओं को उतीर्ण करने पर ही खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर चयन किया जायेगा । इन दोनों परीक्षाओं के सिलेबस अलग अलग दिए जा रहे हैं ।
यूपीपीएससी बीईओ प्रारम्भिक परीक्षा पाठ्यक्रम 2020 : BEO Pre Exam Syllabus
- सामान्य विज्ञान – भौतिक ,रसायन और जीव विज्ञान
- भारत का इतिहास , स्वतंत्रता संग्राम
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और संस्कृति
- भारतीय राजनीति, अर्थव्यवस्था और संस्कृति
- भारतीय कृषि, वाणिज्य और व्यापार
- जनसंख्या, पारिस्थितिकी और नगरीकरण ( भारत के विशेष संदर्भ में )
- विश्व भूगोल और भारतीय भूगोल और भारत के प्राकृतिक संसाधन
- वर्तमान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाएँ
- लॉजिक एंड रीजनिंग सहित सामान्य बुद्धिमता
- उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं से संबंधित विशेष जानकारी आपेक्षित है ।
- कक्षा 10 वीं कक्षा तक प्राथमिक गणित: -अंकगणित , बीजगणित और रेखागणित से प्रश्न पूछे जायेंगे ।
यूपीपीएससी बीईओ मुख्य परीक्षा पाठ्यक्रम 2020 : BEO Mains Exam Syllabus
प्रथम प्रश्न पत्र : सामान्य ज्ञान
- भारत का इतिहास और
- भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन और भारतीय संस्कृति की जानकारी
- भारत का भूगोल, रहन सहन , उद्योग
- भारतीय राजव्यवस्था और शाशन
- भारतीय कृषि और ग्रामीण विकाश
- वर्तमान राष्ट्रीय मुद्दे और सामाजिक प्रासंगिकता, भारत और विश्व के महत्वपूर्ण मुद्दे
- भारतीय अर्थव्यवस्था
- अंतर्राष्ट्रीय मामले और अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं की जानकारी
- विज्ञान और प्रौद्योगिकी, संचार और अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास
- शिक्षा में वर्तमान विकाश और नवीन तकनीकी
- उत्तर प्रदेश की संस्कृति, कृषि, उद्योग व्यापार, रहन-सहन और सामाजिक परंपराओं के बारे में विशेष और महत्वपूर्ण जानकारी ।
द्वितीय प्रश्न पत्र :सामान्य हिन्दी और निबंध
- सामान्य हिन्दी
- अपठित गद्यांश
- रेखांकित अंशो की व्याख्या
- शीर्षक
- शासकीय और अशासकीय पत्र ,पत्र लेखन
- नोटिफिकेशन , कार्यालय आदेश , प्रेस विज्ञप्ति ,आलेखन
- शब्द , समास , क्रिया ,तत्सम, तद्भव , मुहावरे आदि
- वर्णमाला , भाषा की अशुद्धियाँ
- उत्तर प्रदेश की मुख्य बोलियाँ
निबंध
इसके अंतर्गत दो उपखंड होंगे , प्रत्येक उपखंड में से एक एक निबंध लिखना होगा ।
निबंध सीमा 700 शब्दों की होगी
निबंध प्रथम के विषय –
1. साहित्य , संस्कृति 2. राष्ट्रीय विकास योजनायें और क्रियान्वयन
3. राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय , सामाजिक , सामायिक समस्याएं और निदान
निबंध खंड द्वितीय
1. विज्ञान , पर्यावरण 2. प्राकृतिक आपदाएं और निवारण 3. कृषि उद्योग व्यापार