संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सर्विस 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है , इस बार प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्रदीप सिंह हरियाणा से सोनीपत जिले के रहने वाले हैं । दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा को प्राप्त हुआ हैं , कुल 829 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया है , इस बार इंटरव्यू 20-30 जुलाई के बीच संपन्न हुए , जिसमे कुल 2304 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था ।
टॉपर प्रदीप सिंह का ट्वीट आप यहाँ देख सकते हैं
AIR 26 UPSC CSE 2019 pic.twitter.com/AF2aKboNfQ
— Pradeep Singh (@_pradeepsingh_) August 4, 2020
इस परीक्षा के द्वारा IAS , IPS ,IFS और ग्रुप A , B की केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया गया है , कुल 11 उम्मीदवारों का परिणाम किसी समस्या के कारण रोका गया है ।
UPSC Result 2019 Selected candidates By Category –
रिजल्ट में कुल 304 उम्मीदवार अनारक्षित कैटेगरी में , 78 EWS कैटेगरी में , 251 उम्मीदवार OBC वर्ग में , 129 SC और 67 उम्मीदवार ST वर्ग सफल घोषित किये गए हैं , सामान्य वर्ग में सभी वर्गों के योग्य अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

UPSC 2019 Top 10 Candidates
टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं
- प्रदीप सिंह
- जतिन किशोर
- प्रतिभा वर्मा
- हिमांशू जैन
- जयदीप सी एस
- विशाखा यादव
- गणेश कुमार भास्कर
- अभिषेक सर्राफ
- रवि जैन
- संजित महापात्रा

उमीदवारों की पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है..