UPSC 2019 Result घोषित : प्रदीप सिंह बने टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग UPSC ने सिविल सर्विस 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है , इस बार प्रदीप सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है । प्रदीप सिंह हरियाणा से सोनीपत जिले के रहने वाले हैं । दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः जतिन किशोर और प्रतिभा वर्मा को प्राप्त हुआ हैं , कुल 829 अभ्यर्थियों का चयन अंतिम रूप से किया गया है , इस बार इंटरव्यू 20-30 जुलाई के बीच संपन्न हुए , जिसमे कुल 2304 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था ।

टॉपर प्रदीप सिंह का ट्वीट आप यहाँ देख सकते हैं

इस परीक्षा के द्वारा IAS , IPS ,IFS और ग्रुप A , B की केंद्रीय सेवाओं के लिए चयन किया गया है , कुल 11 उम्मीदवारों का परिणाम किसी समस्या के कारण रोका गया है ।

UPSC Result 2019 Selected candidates By Category –

रिजल्ट में कुल 304 उम्मीदवार अनारक्षित कैटेगरी में , 78 EWS कैटेगरी में , 251 उम्मीदवार OBC वर्ग में , 129 SC और 67 उम्मीदवार ST वर्ग सफल घोषित किये गए हैं , सामान्य वर्ग में सभी वर्गों के योग्य अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है।

PSC 2019 Result Selection by Category
UPSC 2019 Result Selection by Category

UPSC 2019 Top 10 Candidates

टॉप 10 अभ्यर्थियों की लिस्ट आप यहाँ देख सकते हैं

  1. प्रदीप सिंह
  2. जतिन किशोर
  3. प्रतिभा वर्मा
  4. हिमांशू जैन
  5. जयदीप सी एस
  6. विशाखा यादव
  7. गणेश कुमार भास्कर
  8. अभिषेक सर्राफ
  9. रवि जैन
  10. संजित महापात्रा

उमीदवारों की पूरी लिस्ट आप यहाँ देख सकते है..

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.