NTA NET DEC 2019 रिजल्ट जारी, 5092 को JRF

UGC NET DEC 2019 का रिजल्ट 31 दिसम्बर को जारी कर दिया गया है , इसमें कुल 1034872 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे , जिसमे से 793813 ने परीक्षा दी | इस बार की परीक्षा में कुल 60147 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और अभ्यर्थियों ने JRF की लिए क्वालीफाई किया |

कैसे देखें रिजल्ट

1. सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें

डायरेक्ट लिंक – नेट दिसम्बर 2019 रिजल्ट

2. यहाँ पर आपको दो विकल्प दिखाई देंगे , Through Application Number and Password और Through Application Number and Date of Birth

3. अगर आपको पासवर्ड याद है तो पासवर्ड का विकल्प चुनें, नहीं तो डेट ऑफ़ बर्थ और एप्लीकेशन नंबर का विकल्प चुनें

4. अपनी डिटेल को भरें और और साइन इन पर क्लिक करें

5. अब आपका फॉर्म खुल जायेगा इसमें नीचे दिए गए रिजल्ट का विकल्प पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें , आप प्रिंट पर क्लिक करके इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं |

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.