इलाहाबाद विश्वविद्यालय : RET 2019 Phase- 2 का परिणाम जारी – यहां देखें

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में CRET Phase 2 का परिणाम जारी कर दिया गया हैं ,अभ्यर्थी इस लिंक पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं

 

विश्वविद्यालय द्वारा यह परीक्षा पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती है ,इसमें हिंदी , इंग्लिश , भूगोल, समाजशास्त्र , बायोलॉजी , फिजिक्स , आदि उपलब्ध सभी विषयों की परीक्षा कराई गयी थी

इससे पहले विश्वविद्यालय द्वारा RET PHASE 1 का भी आयोजन कराया गया था जिसके परिणाम अत्यंत निराशाजनक रहे , कई विषयों में सीट से बहुत कम संख्या में विद्यार्थी पास हुए और अधिकतर सीटें रिक्त रह गयीं , तब विश्वविद्यालय द्वारा पुनः आवेदन और परीक्षा करने का निर्णय लिया गया

और इसमें नियमों को लचीला बनाकर अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण कराया गया है , इस परीक्षा के बाद इंटरव्यू का आयोजन होगा जिसमे उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश दिया जायेगा

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.