जौनपुर विश्वविद्यालय पीएचडी 2020 पुनः आवेदन : VBSPU UP PhD Admission Reopen 2020

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर , यूपी में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है ।

जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।

जो केवल पीजी उतीर्ण हैं , लेकिन NET, JRF आदि परीक्षाओं को पास नहीं किया है वो अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।

जिन विद्यार्थियों से सत्र 2020-21 में आवेदन किया है , उन्हें पुनः आवेदन की आवश्यकता नहीं है

आवेदन के पात्र अभ्यर्थी –

  1. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने NET , JRF , GATE में कोई परीक्षा किसी भी संस्था से उतीर्ण की हो।
  2. इस विश्वविद्यालय या संबंधित महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक , जो अपनी परीवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके हों।
  3. विदेशी और NRI अभ्यर्थी।
  4. जिनका न्यूनतम GATE Percentile 75 से कम न हो।
  5. अभ्यर्थी जो आर्मी,नेवी तथा एयरफोर्स में (कम से कम कर्नल रैंक या उसके समकक्ष ) न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा की हो,वे डिफैन्स या स्ट्रेटजिक स्टडीज विषय में अर्ह होंगे।
  6. उद्योग जगत (इण्डस्ट्री) से सम्बन्धित 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त अधिकारी भी अर्ह होंगे।
  7. M.PHIL. उपाधि धारक भी अर्ह होंगे।

आवेदन शुल्क –

जनरल / ओबीसी – 1000-/

SC ST – 500 /-

आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकला जा सकता है

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि01 अक्टूबर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि23 अक्टूबर 2020
हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय तक पहुँचने
की अंतिम तिथि
31 अक्टूबर 2020
परीक्षा तिथि20 दिसम्बर 2020
परीक्षाफल12 जनवरी 2020
VBSPU PHD Dates 2020

विषय और सीट संख्या : पीएचडी

कुल 50 विषयों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं , सीटों की संख्या निर्धारित नहीं है , आवेदन प्राप्त होने के पश्चात सीटों की संख्या के अनुरूप साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।

vbspu phd seat 2020 1
vbspu phd seat 2020 2

आवेदन प्रक्रिया : अति महत्वपूर्ण निर्देश

1.आवेदन के बाद हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजना है ।

2.डाउनलोड किये गये आवेदन-पत्र का प्रिण्ट एवं समस्त प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से

सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर-222003 (उत्तर प्रदेश)

के पते पर दिनांक- 31 अक्टूबर, 2020 तक प्राप्त होना अनिवार्य है।

3. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विशेष परिस्थिति में अपना आवेदन पत्र एवं समस्त प्रपत्रों की स्वप्रमाणित स्कैन कापी भी पी0डी0एफ0 फाइल में विश्वविद्यालय के ई-मेल vbspu.phd777@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
फॉर्म प्रिंट करेंClick Here
फीस पेमेंट करेंClick Here
अपडेटेड नोटिफिकेशन देखेClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.