
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर , यूपी में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में कोई न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
जो केवल पीजी उतीर्ण हैं , लेकिन NET, JRF आदि परीक्षाओं को पास नहीं किया है वो अभ्यर्थी भी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
आवेदन के पात्र अभ्यर्थी –
- ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने NET , JRF , GATE में कोई परीक्षा किसी भी संस्था से उतीर्ण की हो।
- इस विश्वविद्यालय या संबंधित महाविद्यालयों के नियमित शिक्षक , जो अपनी परीवीक्षा अवधि सफलता पूर्वक पूर्ण कर चुके हों।
- विदेशी और NRI अभ्यर्थी।
- जिनका न्यूनतम GATE Percentile 75 से कम न हो।
- अभ्यर्थी जो आर्मी,नेवी तथा एयरफोर्स में (कम से कम कर्नल रैंक या उसके समकक्ष ) न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा की हो,वे डिफैन्स या स्ट्रेटजिक स्टडीज विषय में अर्ह होंगे।
- उद्योग जगत (इण्डस्ट्री) से सम्बन्धित 10 वर्ष का अनुभव प्राप्त अधिकारी भी अर्ह होंगे।
- M.PHIL. उपाधि धारक भी अर्ह होंगे।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी – 1000-/
SC ST – 500 /-
आवेदन शुल्क जमा करने के 24 घंटे के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन का प्रिंट निकला जा सकता है
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 24 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 18 अगस्त 2020 |
हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय तक पहुँचने की अंतिम तिथि | 25 अगस्त 2020 |
परीक्षा तिथि | घोषित नहीं |
विषय और सीट संख्या : पीएचडी
कुल 51 विषयों के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं , सीटों की संख्या निर्धारित नहीं है , आवेदन प्राप्त होने के पश्चात सीटों की संख्या के अनुरूप साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा।


* का अर्थ हैं वर्तमान में कोई सीट रिक्त नहीं है, भविष्य में सीट रिक्त होने की सम्भावना है।शेष विषयों में सीटो की संख्या सीमित है।
आवेदन प्रक्रिया : अति महत्वपूर्ण निर्देश
1.आवेदन के बाद हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय को भेजना है ।
2.डाउनलोड किये गये आवेदन-पत्र का प्रिण्ट एवं समस्त प्रपत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से
सहायक कुलसचिव (शैक्षणिक) वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर-222003 (उत्तर प्रदेश)
के पते पर दिनांक- 25 अगस्त, 2020 तक प्राप्त होना अनिवार्य है।
3. कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत विशेष परिस्थिति में अपना आवेदन पत्र एवं समस्त प्रपत्रों की स्वप्रमाणित स्कैन कापी भी पी0डी0एफ0 फाइल में विश्वविद्यालय के ई-मेल aracademicvbspu@gmail.com पर प्रेषित किया जा सकता है।
यहाँ पर प्रवेश इंटरव्यू के आधार पर होगा , सभी को इंटरव्यू देना होगा ।
प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा नहीं होगी।
अंतिम चयन इंटरव्यू का आधार पर होगा।
जिनका पीजी पूरा नहीं हुआ है , वो अभ्यर्थी आवेदन के पात्र नहीं होंगे।
इंटरव्यू –
आवेदन के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।
इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
फॉर्म प्रिंट करें | Click Here |
फीस पेमेंट करें | Click Here |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |