
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय , प्रयागराज , में पीएचडी 2020 -21 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,
योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए
OBC , SC , ST वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
आवेदन शुल्क –
जनरल , OBC , EWS – 1500-/
SC ,ST – 1000 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 26-11-2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 26 -12- 2020 |
प्रवेश पत्र की तिथि – | 12 जनवरी 2021 |
प्रवेश परीक्षा तिथि | 30 जनवरी 2021 |
रिजल्ट | 18 फरवरी 2021 |
विषय और सीट संख्या-

कोर्स फीस

प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर चयन होगा
प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू दोनों ही विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित होगा
एग्जाम पैटर्न और पासिंग
प्रवेश परीक्षा OMR सीट पर होगी
सिलेबस के लिए नेट परीक्षा के सिलेबस का आधार ले सकते हैं !,
विस्तृत सिलेबस नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध है
परीक्षा के लिए कुल 70 अंक निर्धारित हैं
प्रवेश परीक्षा में कुल 70 प्रश्न पूछे जायेंगे , जिसमे से 50% रिसर्च मेथडोलाजी और 50% प्रश्न विषय से होंगे
माइनस मार्किंग नहीं होगी
प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को पास माना जायेगा और उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा
SC, ST , OBC , PH को 45% अंक पाने पर भी पास मन जायेगा
सिलेबस लिंक-
रिसर्च मेथडोलोजी –
वेटेज –
नेट / एमफिल पास अभ्यर्थी को 5 अंक का वेटेज दिया जायेगा
JRF उतीर्ण अभ्यर्थी को 10 अंक का वेटेज दिया जायेगा
इंटरव्यू –
प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।
इंटरव्यू के लिए 20 अंक निर्धारित हैं
इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू + वेटेज के अंको के आधार पर किया जायेगा
महत्वपूर्ण लिंक –
आवेदन फॉर्म लिंक | Click Here |
नोटिफिकेशन 2020-21 | Click Here |
पीएचडी गाइडलाइन | Click Here |
सिलेबस | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
संपर्क-
Help Desk
टोल फ्री नंबर
1800 120 111 333