डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय पीएचडी 2020-21 : Rmlnlu Phd Admission

डॉ राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय , लखनऊ , उत्तर प्रदेश में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,

योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए

OBC , SC , ST वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए

जिन अभ्यर्थियों का PG अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आया है ,वो भी आवेदन के लिए पात्र होंगे

लेकिन प्रवेश परीक्षा के दिन तक रिजल्ट आ जाना चाहिए !

आवेदन शुल्क –

जनरल /OBC , EWS – 1000-/

SC , ST, – 500 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथिप्रारंभ
आवेदन की अंतिम तिथि07 -12- 2020
प्रवेश परीक्षा तिथि21- दिसम्बर – 2020
इंटरव्यू31 दिसम्बर
Rmalu Phd 2020-21 dates.

विषय और सीट संख्या

आवेदन प्रक्रिया –

ऑफलाइन मोड में आवेदन लिया जायेगा , ऑनलाइन का विकल्प नहीं है

आवेदन के साथ रिसर्च प्रपोसल भी भेजना अनिवार्य है !

आवेदन भरकर निम्न पते पर डाक से भेजना होगा

Registrar, Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University, Sec-D1, LDA Colony, Lucknow-226012

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा RET और इंटरव्यू के अंको के आधार पर चयन होगा

किसी को भी प्रवेश परीक्षा से छूट नहीं होगी

एग्जाम पैटर्न और पासिंग

प्रवेश परीक्षा OMR सीट पर होगी

परीक्षा English में ही होगी , हिन्दी का विकल्प नहीं हैं !

 50% प्रश्न शोध पद्धति और 50% प्रश्न सम्बंधित विषय से होंगे

परीक्षा के लिए कुल 70 अंक निर्धारित हैं

माइनस मार्किंग नहीं होगी

प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को पास माना जायेगा और उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

SC,ST, OBC,PH को 45% अंक प्राप्त करने पर भी पास माना जायेगा

इंटरव्यू

प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।

इंटरव्यू के लिए 30 अंक निर्धारित हैं

इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू के अंको के आधार पर किया जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन फॉर्म लिंकhttp://www.rmlnlu.ac.in/pdf/Application-form-for-Research_061120.pdf
नोटिफिकेशन 2020क्लिक करे
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
सिलेबस – Research methodologyClick Here
सिलेबस विषयhttp://www.rmlnlu.ac.in/p_hd.html
Rmlnlu university phd admission important links

संपर्क-

Registrar, Dr. Ram Manohar Lohiya National Law University LDA Colony, Kanpur Road Scheme, Lucknow-226012 U.P. India

Ph.D. Programme Coordinator : +91-522-2425902-903 (Ext. 817) Administration : +91-522-24 25 902-903 (Ext. 101, 210)

Telefax (Joint Registrar) : +91-522-24 22841

Email Address : Phd@rmlnlu.ac.in

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.