RMLAU Phd Admission 2020-21: अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद पीएचडी

डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद , उत्तर प्रदेश में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,

यह एक राज्य विश्वविद्यालय है

योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए

OBC , SC , ST वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए

जिन अभ्यर्थियों की डिग्री पूरी नहीं हुई है  , जो PG अंतिम वर्ष में हैं ,वो भी आवेदन के लिए पात्र होंगे

लेकिन इंटरव्यू के समय तक डिग्री पूरी होनी चाहिए

आवेदन शुल्क –

जनरल /OBC , EWS – 1000-/

SC , ST, PH – 500 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि18 सितम्बर 2020
आवेदन की अंतिम तिथि08 अक्टूबर 2020
परीक्षा तिथिनवम्बर 2020
प्रवेश परीक्षा परिणामदिसंबर 2020
Rmalu Phd 2020-21 dates.

विषय और सीट संख्या

सीट संख्या घोषित नहीं है  , लेकिन सीटों की संख्या संतोषजनक स्तर पर होती है

विषय आप नीचे देख सकते हैं

rmlau phd 2020-21 subject list
rmlau phd 2020-21 subject list

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा RET और इंटरव्यू के अंको के आधार पर चयन होगा

NET , GATE, JRF , MPhil को भी प्रवेश परीक्षा से छूट होगी

Rmalu एग्जाम पैटर्न और पासिंग

प्रवेश परीक्षा OMR सीट पर होगी

प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न पूछे जायेंगे

3 घंटे का समय दिया जायेगा

 50% प्रश्न शोध पद्धति और 50% प्रश्न सम्बंधित विषय से होंगे

माइनस मार्किंग नहीं होगी

प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को पास माना जायेगा और उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

SC,ST,PH को 45% अंक प्राप्त करने पर भी पास माना जायेगा

प्रवेश परीक्षा से छूट : Exemptions From The EntranceTest

a. Regular Teachers of the University, its constituent college or a college affiliated/associated to the University, who has completed their probation period successfully.

b. International students (including NRIs)

c. Candidates selected by the UGC/CSIR/ICAR or other central regulatory bodies for their fellowship.

d. JRF/NET/SLET qualified.

e. Candidates having GATE Score of not less than 75percentile.

f. M. Phil. Passed candidate.

g. Candidates holding teacher fellowship for research

RET परीक्षा सिलेबस

परीक्षा का सिलेबस उस विषय के NET परीक्षा के सिलेबस जैसा होगा !

इंटरव्यू

प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।

इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
लॉग इन और फीस पेमेंटClick Here
चेक पेमेंट स्टेटसClick Here
फॉर्म सर्च : एप्लीकेशन नंबरClick Here
रीप्रिंट एप्लीकेशन फॉर्मClick Here
नोटिफिकेशन 2020 : Longक्लिक करे
नोटिफिकेशन देखे : shortClick Here
पीएचडी ऑर्डिनेंसयहाँ क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
Rmalu university phd admission important links

हेल्पलाइन

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.