सामान्य निर्देश :
4. प्रत्येक प्रश्न के लिए तीन अंक हैं।
5. विश्वविद्यालय के नियमों के अनुसार ऋणात्मक अंक की प्रक्रिया भी अपनाई जा सकती हैं ।
भूगोल
अधिकतम अंक – 300
CRET –2019
प्रश्न : 100
1 . निम्नलिखित में से कौन निकटतम पड़ोसी विधि से सम्बन्धित है?
(A) पी.जे. क्लार्क और एफ.सी. इवान्स
(B) नेल्सन पी. लेविस
(C) एल.डी. स्टैम्प
(D) एच.एम. मेयर
2. रिया निम्नलिखित में से उदाहरण है :
(A) निक्षेपित भूमि का
(B) निमग्न उच्चभूमि तटरेखा का
(C) उभरी हुई उच्चभूमि तटरेखा का
(D) अपरदित स्थलाकृति का
3 . आधार तल संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया था?
(A) पेंक
(B) डेविस
(C) पॉवेल
(D) हट्टन
4 . एक विमान १० किमी की ऊँचाई पर उड़ रहा है। उस ऊँचाई पर तापमान-४० ण् है, विमान के नीचे भूमि का तापमान कितना है?
(A) 150 C
(B) 250 C
(C) 350 C
(D) 450 C
5. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार किस राज्य में सबसे कम नगरीय जनसंख्या प्रतिशत दर्ज किया गया।
(A) बिहार
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) सिक्किम
6 . निम्नलिखित में से किसने सी.बी.डी. के सीमांकन हेतु केन्द्रीय व्यापारिक सूचकांक विधि का प्रयोग किया था?
(A) आर.एल. सिंह ने
(B) एस.एम. अली ने
(C) मर्फी और वान्स ने
(D) सी.डी. हैरिस ने
7. निम्नलिखित में से कौन एक युग्म सुमेलित नहीं है? दिये गए कूट में से सही उत्तर चुनिये:
(1) खण्डीय सिद्धान्त-होमर होयत
(2) बहुनाभिक सिद्धान्त-सी.डी.हैरिस और ई.एल.उलमैन
(3.) औद्योगिक अवस्थिति सिद्धान्त-अल्प्रâेद वेबर
(4) जनसांख्यिकीय संक्रमण सिद्धान्त-टी.एल. स्मिथ
(A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4
108. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार भारत में महानगरों (मेट्रोपोलिटन सिटी) की संख्या है लगभग :
(A) 40
(B) 48
(C) 53
(D) 68
9. कोटि-आकार नियम को प्रतिपादित किया था:
(A) जी.के. जि़फ ने
(B) मार्क जैफरसन ने
(C) ओ.एच.के. स्पेट ने
(D) जीन गाटमैन ने
10. किसने कहा है कि ‘‘किसी नगर का अमलैंड उसके चतुर्दिक व्याप्त ग्रामीण क्षेत्र का वह भाग होता है जो केन्द्र के रूप में स्थित नगर से सास्ं कृतिक
रूप से संयुक्त होता है?
(A) डी. व्हीटलेसी
(B) स्पेन्सर
(C) जी.टेलर
(D) ए.ई.स्मेल्स
11. मेगालोपालिस शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किया था:
(A) सी.डी. हैरिस ने
(B) जीन गॉटमैन ने
(C) जी.टेलर ने
(D) लेविस ममफोर्ड ने
12. केन्द्रीय स्थल सिद्धान्त को वाल्टर क्रिस्टालर ने किस वर्ष में प्रतिपादित किया था:
(A) 1931
(B) 1933
(C) 1939
(D) 1951
13. निम्नलिखित में किसने ग्रामीण अधिवास को चार प्रमुख आकारिकी संघटकों के आधार पर विभाजित किया था? जो कि हैं समांग या समरूपी भाग, केन्द्रीय भाग, परिसंचरण भाग तथा विशिष्ट
भाग।
(A) सी.ए. डाक्सीयाडिस
(B) सी.डी. हैरिस
(C) आर.एल. सिंह
(D) ए.ई.स्मेल्स
15. निम्नलिखित में से कौन अधिवासों के अन्तरण को मापने पर कार्य करने से सम्बन्धित है?
(A) जे.ए. बारनेस और ए.एच. रॉबिन्सन
(B) जी.के.जिफ
(C) ई.एल. उलमैन
(D) जी. टेलर
15. निम्नलिखित में से किसने कहा कि नगरीय भूगोल उन प्रतिरूपों तथा सम्बन्धों की व्याख्या से सम्बन्धित है जो एक ओर नगरीय क्षेत्रों के भीतर विद्यमान है और दूसरी ओर नगरीय क्षेत्रों और अनगरीय क्षेत्रों जिनकी नगर सेवा करते हैं, के मध्य पाये जाते हैं।
(A) एच.एम. मेयर
(B) एल.डी. स्टैम्प
(C) आर.ई. डिकिन्सन
(D) इनमें से कोई नहीं
16. निम्नलिखित में से किसको निर्वाचन भूगोल का जनक माना जाता है?
(A) सी.डी. फोर्ड
(B) टी.डब्लू. प्रâीमैन
(C) एण्ड्रे सीगप्रâीड
(D) पी.एम. राक्सबी
17. निम्नलिखित में से कौन अमेरिकी भूगोलवेत्ता नहीं है?
(A) मार्क जेफरसन
(B) विलियम मॉरिस डेविस
(C) ईसा बोमैन
(D) ए.जे.हरबर्टसन
18. निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है?
(A) किताब मुराज अल दहाब- अल मसूदी
(B) ए बुक ऑफ रूट एण्ड रियाल्म्स-इब््ना हौकल हॉकल
(C) तारिकुल हिन्द- अल इदरीसी
(D) किताबुल हिन्द-अल बैरूनी
19. प्रसिद्ध पुस्तक ‘कल्चर ऑफ सिटी़ज’ किसने लिखा था:
(A) ए.ई. स्मेल्स ने
(B) लेविस मम्फोर्ड ने
(C) पी. डब्लू. ब्रायन ने
(D) एच.जे. फ्ल्यूर ने
20. फ्रेडरिक रैट़जेल और फर्डीनान्ड वान रिचथोफन किस युग से सम्बन्धित थे:
(A) सम्भववादी चिन्तनफलक
(B) छायावादी विश्लेषणात्मक चिन्तनफलक
(C) पर्यावरणवादी चिन्तनफलक
(D) क्षेत्रविवेचनात्मक चिन्तनफलक
21 .निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही सुमेलित
नहीं है? दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिये:
(A) मार्कोपोलो – वेनिस (इटली)
(B) क्रिस्टोफर कोलम्बस-जेनोआ (इटली)
(C) वैâप्टन जेम्स कुक- यार्कशायर (ब्रिटेन)
(D) फर्डीनान्ड मैगलेन-बार्सीलोना (स्पेन)
22 . निम्नलिखित में से कौन प्रत्यक्षवाद संकल्पना के प्रतिपादक थे?
(A) आगस्त कॉम्टे
(B) जे. क्यू. स्टीवार्ट
(C) हरबर्ट स्पेन्सर
(D) विलियम बुंगी
23. निम्नलिखित में से कौन परम्परागत चिन्तन फलक से सम्बन्धित नहीं हैं?
(A) सोद्देश्यवादी वर्णनात्मक चिन्तनफलक
(B) छायावादी विश्लेषणात्मक चिन्तनफलक
(C) पर्यावरणवादी चिन्तनफलक
(D) मानववादी चिन्तनफलक
25.आदर्श जनसंख्या’ का उपयुक्त सूचक है –
(A) जीवन स्तर में ह्रास के बिना जनसंख्या की आवश्यकता की पूर्ति
(B) सम्भाव्य संसाधनों से अधिक जनसंख्या
(C) निश्चित आर्थिक एवं तकनीकी दशा में जनसंख्या का अधिकतम प्रति व्यक्ति उत्पादन एवं उच्च जीवन स्तर
(D) उपर्युक्त सभी
26. अण्डमान द्वीप समूह की आदिम जनसंख्या किस प्रजाति श्रेणी से सम्बन्धित है
(A) नीग्रायड
(B) नीग्रिटो
(C) आस्ट्रेलॉयड
(D) मंगोलॉयड
27. भारत में किस धार्मिक वर्ग की जनसंख्या न्यूनतम है?
(A) बौद्ध
(B) जैन
(C) ईसाई
(D) मुस्लिम
28. प्रथम प्राचीनतम नगरीय अधिवास था-
(A) यूर (मेसोपोटामिया)
(B) हड़प्पा और मोहनजोदड़ों (सिन्धु घाटी)
(C) फिला (नील घाटी)
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
29. वर्ष २०११ की जनगणना के अनुसार भारत में सर्वाधिक जनघनत्व वाला राज्य है :
(A) केरल
(B) बिहार
(C) पश्चिम बंगाल
(D) उत्तर प्रदेश
30. किस पंचवर्षीय योजना में ‘‘स्वैच्छिक बन्ध्याकरण जनसंख्या नीति’’ का प्रतिपादन हुआ था?
(A) प्रथम पंचवर्षीय योजना
(B) द्वितीय पंचवर्षीय योजना
(C) तृतीय पंचवर्षीय योजना
(D) चतुर्थ पंचवर्षीय योजना
31. जनांकिकीय संक्रमण सिद्धान्त किस प्रकार के देशों के सर्वेक्षण पर आधारित हैं?
(A) विकासशील देशों के
(B) विकसित देशों के
(C) अविकसित देशों के
(D) प्राच्य देशों के
32. 2019 की जनगणना के अनुसार भारत के अधोलिखित राज्यों में जनसंख्या घनत्व का अवरोही
क्रम है-
(A) पंजाब, राजस्थान, उत्तराखण्ड, नागालैण्ड
(B) नागालैण्ड, पंजाब, उत्तराखण्ड, राजस्थान
(C) राजस्थान, पंजाब, उत्तराखण्ड, नागालैण्ड
(D) उत्तराखण्ड, नागालैण्ड, राजस्थान, पंजाब
33. रीसेक्सन विधि से क्या ज्ञात करते हैं-
(A) अपनी स्थिति
(B) किसी वस्तु की स्थिति
(C) क्षेत्र में दिशा
(D) क्षेत्र में नमन कोण
34. निम्नलिखित में से कौन विशिष्ट जीवन पद्धति सिद्धान्त से सम्बन्धित है?
(A) हम्बोल्ट
(B) हरबर्टसन
(C) विडाल डी ला ब्लाश
(D) ई.सी. सेम्पुल
36 . गोलीय आरेख में, गोले की त्रिज्या समानुपाती होती है :
(A) मात्रा के घनमूल के
(B) मात्रा के वर्गमूल के
(C) मात्रा के प्रतिशत के
(D) वास्तविक मात्रा के
37. बर्गेस के मॉडल के अनुसार सीबीडी से लगे परिमंडल में होता है-
(A) कार्यशील आवास एवं उद्योग
(B) मध्यम एवं उच्चवर्ग निवासियों द्वारा आबाद उपनगर
(C) मध्यम वर्गीय आवास और सरकारी दफ्तर
(D) उपर्युक्त में कोई नहीं
38 . ‘‘लॉ ऑफ माइग्रेशन’’ के लेखक हैं-
(A) जे.जे. क्लार्क
(B) चान्दना एवं मेहता
(C) ई.रैवेस्टीन
(D) डब्लू.थॉम्पसन
139 . यातायात प्रवाह रेखाचित्र प्रदर्शित करता है-
(A) संचार रेखा के सहारे कुल यातायात प्रवाह
(B) सड़क के सहारे यातायात की गति
(C) संचार रेखा के सहारे यातायात का वेग
(D) यातायात नियम
40 . मरूस्थलीय मरूद्यान के निकट स्थित अधिवास की आकृति होती है-
(A) रेखीय आकार
(B) अण्डाकार आकार
(C) कोई विशिष्ट आकार नहीं
(D) इनमें से कोई नहीं
41. मौसम मानचित्र पर पास-पास चिन्हित समदाब रेखा किस प्रकार की हवा को प्रदर्शित करता है।
(A) अत्यधिक वेग
(B) कम वेग
(C) अत्यधिक वायुदाब
(D) तूफान के पूर्व का शान्त क्षेत्र
42. स्वतन्त्र बारम्बारता वितरण को प्रदर्शित करने वाला रेखाचित्र है-
(A) रैखिक रिग्रेशन रेखाचित्र
(B) डिस्परसन रेखाचित्र
(C) स्कैटर रेखाचित्र
(D) इनमें से कोई नहीं
43. टीय क्षेत्र की तुलना में महाद्वीपों के मध्यवर्ती भागों में वार्षिक तापान्तर क्यों अधिक होता है?
(1) स्थल तथा जल में तापीय भिन्नता
(2) स्थल तथा जल की ऊँचाई में भिन्नता
(3) मध्यवर्ती क्षेत्र में शक्तिशाली हवाओं की उपस्थिति
(4) तटों की तुलना में मध्यवर्ती क्षेत्रों में भारी वर्षा
निम्न से सही उत्तर चुनिए:
(A) 1
(B) 1,2
(C) 2,3
(D) 1,2,3,4
44.किस प्रक्षेप में सभी अक्षांश रेखाएं प्रामाणिक अक्षांश रेखाएं होती हैं –
(A) केन्द्रीय प्रक्षेप
(B) बहुशंकु प्रक्षेप
(C) खमध्य समक्षेत्र प्रक्षेप
(D) स्टीरियोग्रैफिक प्रक्षेप
45. ‘कोनरबेशन’ शब्द का चयन किया था:
(A) पी.गेडीस
(B) एम.जेफरसन
(C) ई.डब्लू.बर्गीज
(D) इनमें से कोई नहीं
46. ‘‘स्टैटिस्टिकल मेथड्स एण्ड जियोग्राफर’’ नामक पुस्तक के रचयिता हैं–
(A) ए.एच. रॉबिन्सन
(B) एस. ग्रेगरी
(C) जी.सी. डिकिन्सन
(D) एम.एस. डेविड
47. निम्न कथनों पर विचार कीजिए :
(1) विषुवत रेखीय हिन्द महासागर में असामान्य शीत महासागरी धारा ‘ला निना’ की विशेषता है, जबकि विषुवत रेखीय प्रशान्त महासागर में असामान्य गर्म महासागरी धारा ‘एल निनों’ की विशेषता है।
(2) भारत के दक्षिणी-पश्चिमी मानसून पर ‘एल निनों’ का प्रतिवूâल प्रभाव पड़ता है पर ‘ला निना’ का मानसून जलवायु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
उपर्युक्त में से कौन सा/ से कथन सही है/ हैं।
(A) 1
(B) 2
(C) 1,2
(D) ना ही 1 और न ही 2 सही है
48.निम्र युग्मों पर विचार कीजिए :
(1) कार्डमम पर्वत- कोरमण्डल तट
(2) कैमूर पर्वत – कोंकन तट
(3) महादेव पर्वत – मध्य भारत
(4) मिकिर पर्वत – उत्तरी-पूर्वी भारत उपर्युक्त युग्मों में से कौन सुमेलित हैं?
(A) 1 और 2
(B) 1 और 3
(C) 3 और 4
(D) 2 और 4
49. भूगोल के अध्ययन में मानव-केन्द्रित दृष्टिकोण सर्वप्रथम अपनाया था –
(A) हम्बोल्ट ने
(B) रिटर ने
(C) रैट्जेल ने
(D) रिचथोफेन ने
50 .मान्यता पृथ्वी की सतह से ऊँचाई पर जाने पर तापमान घटता है क्योंकि :
(1) वायुमण्डल पृथ्वी की सतह से ऊपर की ओर गर्म होता है।
(2) वायुमण्डल के ऊपरी भाग में आद्र्रता अधिक होती है।
(3) ऊपरी वायुमण्डल में वायु का घनत्व कम होता है।
निम्न का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए:
(A) 1
(B) 2 और 3
(C) 1 और 3
(D) 1,2,3
51. निम्न क्षेत्रों पर विचार कीजिए :
(1) बान्दीपुर
(2) भित्तरकानिका
(3) मानास
(4) सुन्दरवन
उपर्युक्त में से कौन बाघ आरक्षित क्षेत्र है/हैं?
(A) 1,2
(B) 1,3,4
(C) 2,3,4
(D) 1,2,3,4
COMING SOON