
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय , उदयपुर, राजस्थान में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,
यह एक राज्य विश्वविद्यालय है
योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
NACC ग्रेड – A
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए
OBC , SC , ST वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो भी आवेदन कर सकते हैं
आवेदन शुल्क –
जनरल /EWS – 1500-/
OBC , SC , ST – 750 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 17 मार्च 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 सितम्बर 2020 |
परीक्षा तिथि | 18 अक्टूबर 2020 |
विषय और सीट संख्या

प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा चयन होगा
प्रवेश परीक्षा सबको देनी होगी , NET , JRF , MPhil को भी प्रवेश परीक्षा से छूट नहीं है
फीस

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे
माइनस मार्किंग नहीं होगी
पेपर 2 को तभी जांचा जायेगा , जब अभ्यर्थी पेपर 1 में क्वालीफाई होंगे
प्रश्नपत्र | अंक | समय | पासिंग मार्क / GEN | पासिंग मार्क / OBC/SC/ST/Ph |
---|---|---|---|---|
प्रथम | 100 | 2 घंटे | 50 | 45 |
द्वितीय | 100 | 2 घंटे | 50 | 45 |
सभी विषयों के लिए उपरोक्त पैटर्न ही मान्य होगा , भूगोल के लिए भी यही पैटर्न मान्य होगा ( फैकल्टी ऑफ़ साइंस और अर्थ साइंस को छोड़कर )
फैकल्टी ऑफ़ साइंस और अर्थ साइंस के लिए – ( भूगोल को छोड़कर)
इनके लिए प्रश्नपत्र 1 थोडा अलग होगा
प्रश्नपत्र 1 में दो भाग होंगे
प्रथम भाग में विज्ञान के 80 प्रश्न पूछे जायेंगे , जिसमे से केवल 50 करना होगा
द्वितीय भाग में 50 प्रश्न होंगे , जो NET प्रथम प्रश्नपत्र के आधार पर होंगे
परीक्षा सिलेबस
परीक्षा का सिलेबस उस विषय के NET परीक्षा के सिलेबस जैसा होगा !
इंटरव्यू –
प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।
इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
कैंडिडेट लॉग इन | Click Here |
एडमिशन पोर्टल | https://admissions.mlsuportal.in/main.aspx |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |