मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय पीएचडी 2020 : MLSU PhD Admission 2020

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय , उदयपुर, राजस्थान में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,

यह एक राज्य विश्वविद्यालय है

योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।

NACC ग्रेड – A

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए

OBC , SC , ST वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए

जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो भी आवेदन कर सकते हैं

आवेदन शुल्क –

जनरल /EWS – 1500-/

OBC , SC , ST – 750 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि17 मार्च 2020
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितम्बर  2020
परीक्षा तिथि18 अक्टूबर 2020
MLSU Phd 2020 dates.

विषय और सीट संख्या

MLSU Phd seat details 2020
MLSU phd Seat Detils

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के द्वारा चयन होगा

प्रवेश परीक्षा सबको देनी होगी , NET , JRF , MPhil को भी प्रवेश परीक्षा से छूट नहीं है

फीस

MLSU Phd Fee 2020
phd fee details

परीक्षा पैटर्न

परीक्षा के लिए दो प्रश्न पत्र होंगे

माइनस मार्किंग नहीं होगी

पेपर 2 को तभी जांचा जायेगा , जब अभ्यर्थी पेपर 1 में क्वालीफाई होंगे

प्रश्नपत्रअंकसमयपासिंग मार्क / GENपासिंग मार्क / OBC/SC/ST/Ph
प्रथम1002 घंटे5045
द्वितीय1002 घंटे5045
mlsu phd exam pattern

सभी विषयों के लिए उपरोक्त पैटर्न ही मान्य होगा , भूगोल के लिए भी यही पैटर्न मान्य होगा ( फैकल्टी ऑफ़ साइंस और अर्थ साइंस को छोड़कर )

फैकल्टी ऑफ़ साइंस और अर्थ साइंस के लिए – ( भूगोल को छोड़कर)

इनके लिए प्रश्नपत्र 1 थोडा अलग होगा

प्रश्नपत्र 1 में दो भाग होंगे

प्रथम भाग में विज्ञान के 80 प्रश्न पूछे जायेंगे , जिसमे से केवल 50 करना होगा

द्वितीय भाग में 50 प्रश्न होंगे , जो NET प्रथम प्रश्नपत्र के आधार पर होंगे

परीक्षा सिलेबस

परीक्षा का सिलेबस उस विषय के NET परीक्षा के सिलेबस जैसा होगा !

इंटरव्यू

प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।

इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
कैंडिडेट लॉग इनClick Here
एडमिशन पोर्टलhttps://admissions.mlsuportal.in/main.aspx
नोटिफिकेशन देखेClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
sukhadiya university phd admission important links

हेल्पलाइन

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.