महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक
आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी ।
जो अभ्यर्थी इस विश्वविद्यालय से एमफिल कर चुके हैं , या एमफिल कोर्स वर्क में 55% अंक प्राप्त कर लिए हैं , उन्हें भी 5% अंको की छूट होगी ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी/EWS – 500-/
SC ST, – 200 /-
PH – 0
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 7 जुलाई
आवेदन की अंतिम तिथि – 31 जुलाई 2020
प्रवेश परीक्षा तिथि – घोषित नहीं
विषय और सीट संख्या : पीएचडी/ एमफिल
सीट संख्या के लिए नीचे दिए गए विकल्प पर क्लिक करें और नोटिफिकेशन में पेज नंबर 17-27 तक देखें –
जिस विषय की सीट लिस्ट में नहीं है इसका अर्थ है की इस बार उस विषय में सीट उपलब्ध नहीं है , आप अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें या अन्य विश्वविद्यालय में आवेदन करें..
प्रवेश प्रक्रिया
यहाँ पर प्रवेश इंट्रेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा , सभी को इंट्रेंस और इंटरव्यू देना होगा ।
NET , JRF पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश परीक्षा देनी होगी ।
अंतिम चयन में प्रवेश परीक्षा के अंको का 70% और इंटरव्यू के अंको का 30% जोड़कर मेरिट बनाई जायेगी ।
अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा ।
परीक्षा योजना –
प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे , इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा, 50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।
इसमें पास होने के लिए सामान्य अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% और OBC, SC, ST , PH को न्यूनतम 45 % अंक प्राप्त करने होंगे ।
माइनस मार्किंग नहीं होगी !
जिन अभ्यर्थियों ने UGC-NET / JRF / UGC-CSIR NET / JRF / GATE / teacher fellowship के लिए क्वालीफाई किया है , उन्हें इंटरव्यू में इंटरव्यू पैनल द्वारा स्वविवेक के आधार पर इंटरव्यू के लिए निर्धारित अंको में अधिकतम 20% का वेटेज दिया जा सकता है ।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन यहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइट यहां क्लिक करें
पीएचडी प्रवेश नोटिस यहां क्लिक करें
एडमिशन प्रोस्पेक्टस 2020-21 यहां क्लिक करें
पीएचडी ऑर्डिनेंस यहां क्लिक करें
एडमिशन शुल्क लिस्ट यहां क्लिक करें
संपर्क –
ईमेल-
admissions@mgcub.ac.in
Address
- Mahatma Gandhi Central University,
- Dr. Ambedkar Administrative Building,
- Near OP Thana, Raghunathpur, Motihari,
- District- East Champaran
- Bihar- 845401 (INDIA)