महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक पीएचडी 2020-21 : MDU Phd Admission

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय , रोहतक , हरियाणा , में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,

योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए

OBC , SC , ST वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए

आवेदन शुल्क –

जनरल – 1000-/

SC ,OBC , – 250 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि23-11-2020
आवेदन की अंतिम तिथि14 -12- 2020
प्रवेश परीक्षा तिथि26-28 दिसम्बर 2020
रिजल्ट08 जनवरी 2021
mdu Phd 2020-21 dates.

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा परीक्षा और इंटरव्यू के अंको के आधार पर चयन होगा

एग्जाम पैटर्न और पासिंग

प्रवेश परीक्षा OMR सीट पर होगी

सिलेबस नेट परीक्षा के समान होगा

परीक्षा के लिए कुल 100 अंक निर्धारित हैं

माइनस मार्किंग नहीं होगी

प्रवेश परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को पास माना जायेगा और उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

इंटरव्यू

प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।

इंटरव्यू के लिए 10 अंक निर्धारित हैं

इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।

अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू के अंको के आधार पर किया जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक –

आवेदन फॉर्म लिंकClick Here
नोटिफिकेशन 2020-21Click Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
mdu university phd admission important links

संपर्क-

Help Desk

For online Registration Technical Help

Phone No. 01262-293232

E-mail ID reg.admission@mdu.ac.in

DDE Building, Near Gate No. 1, MDU, Rohtak (For technical assistance)

For General information about Admission/Prospectus

Phone No. 01262-274354

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.