कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , हरियाणा में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
NACC Grade
A+ ग्रेड विश्वविद्यालय
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 % अंक प्राप्त होने चाहिए।
हरियाणा के आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST, PH अभ्यर्थी के 5% अंको की छूट है , इनके लिए न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
जिन कैंडिडेट्स ने केवल मास्टर डिग्री ली है , वो आवेदन के पात्र नहीं होंगे ।
सिर्फ वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने NET , JRF, GET , GPAT , Inspire , Teacher Fellowship में से किसी योग्यता को प्राप्त किया हो।
आवेदन शुल्क –
जनरल – 800-/
SC, OBC, Blind – 200 /-
दुसरे राज्यों के सभी कैंडिडेट्स को जनरल में रखा जायेगा , EWS के लिए कोई अलग फीस नही है ।
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 7 अगस्त 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 अगस्त 2020 |
एडमिशन लिस्ट | 28-08-2020 |
एडमिशन फीस पेमेंट की अंतिम तिथि | 31 अगस्त 2020 |
कोर्स वर्क क्लास | 2 नवम्बर 2020 |
विषय और सीट संख्या
प्रवेश प्रक्रिया
यहाँ पर प्रवेश मास्टर डिग्री (PG) परीक्षा में प्राप्त अंको की मेरिट के आधार पर किया जायेगा
इसके लिए निम्नलिखित क्रम को फॉलो किया जायेगा..
- पहली प्राथमिकता JRF को मिलेगी ( अवार्ड लेटर की वैधता अवधि तक)
- दूसरी क्रम पर UGC/CSIR-NET /Teacher Fellowship Holder/Inspire Fellow को प्रवेश दिया जायेगा
- तीसरे क्रम पर GATE और GPAT के कैंडिडेट को रखा जायेगा
अन्य नियमों को आप नीचे देख सकते हैं..
5.2.1 Merit list shall be prepared on the basis of Percentage marks secured in qualifying Main Master’s Degree. (100% of marks in Main Master’s Degree will be taken into account)
However preference will be given in the following order:
(i) First preference shall be given to UGC/CSIR-NET JRF (with validity period) candidates
(ii) Second preference shall be given to candidates with UGC/CSIR-NET /Teacher Fellowship Holder/Inspire Fellow(with validity period)
(iii) Third preference shall be given to GATE (with validity period)/GPAT
5.2.2 In case of common UGC/CSIR-NET JRF (with validity period) and UGC/CSIR-NET/ Teacher Fellowship holder/Inspire fellow (with validity period) candidates, merit shall be computed as under:
(i) Percentage of marks in qualifying Master’s Degree: 100% for admission in main subject
(ii)Percentage of marks in qualifying Master’s Degree: 90% for admission in other subjec
अंतिम चयन पोस्ट ग्रेजुएट के अकादमिक इंडेक्स के आधार पर किया जायेगा ।
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
लॉग इन | Login |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
फीस डिटेल्स | Free Structure |
पीएचडी आर्डिनेंस | PHD Ordinance |
सीट डिटेल्स | seat details |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
संपर्क
8742854777 – For Technical Problem in online Application
Other – 01744-238169