IGNOU Phd Admission : इग्नू पीएचडी 2020 (Date Extended)

Ignou Phd 2020 Admission

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी दिल्ली में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं ।

यहाँ पर पीएचडी के दो प्रकार हैं पार्ट टाइम और फुल टाइम ,दोनों में कोर्स वर्क की क्लास अटेंड करना अनिवार्य है

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक

SC/ST/OBC और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5% अंको की छूट होगी ।

जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।

आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी ।

आवेदन शुल्क –

जनरल / ओबीसी – 1000-/

SC ST, EWS – 800 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथिमार्च 2020
आवेदन की अंतिम तिथि30/06/2020
एडमिट कार्डघोषित नहीं
परीक्षा तिथिघोषित नहीं

विषय और सीट संख्या-

कला संकाय

भूगोल15मैनेजमेंट5
राजनीति विज्ञान03शिक्षाशास्त्र20मानव विज्ञान12
लोक प्रशासन16डेवलपमेंट स्टडी18लॉ04
अर्थशास्त्र7फ़ूड एंड न्यूट्रीसन5पत्रकारिता07
मनोविज्ञान17कॉमर्स7लाईब्रेरी साइंस09
समाजशास्त्र14जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडी12नर्सिंग03
गृह विज्ञान04डेयरी साइंस एंड टेक्नोलॉजी04समाज कार्य11
ट्रांसलेशन स्टडीज03
वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग08
फ्रेंच भाषा02
बायो केमिस्ट्री10
रसायन विज्ञान11
कंप्यूटर साइंस05
जियोलॉजी04
स्टेटिक्स12

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा के लिए 70% अंक और इंटरव्यू के लिए 30% अंक निर्धारित हैं ।

प्रवेश परीक्षा अंक और इंटरव्यू के अंको को जोड़कर मेरिट बनाई जायेगी , इसके आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जायेगा ।

प्रवेश परीक्षा योजना –

प्रवेश परीक्षा में  कुल 100 प्रश्न होंगे , इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा ,50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।

प्रवेश परीक्षा में सामान्य वर्ग को न्यूनतम 50 % और आरक्षित वर्ग को न्यूनतम 45 % अंक लाने पर उत्तीर्ण माना जायेगा , EWS के लिए परीक्षा अंको में छूट नहीं है ।

इंटरव्यू – प्रवेश परीक्षा उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा, सीट से 5 गुना अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा ।

माइनस मार्किंग नहीं होगी !

अंतिम चयन

अंतिम चयन परीक्षा + इंटरव्यू के अंको को जोड़कर किया जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
ऑनलाइन Mock टेस्टClick Here
नोटिफिकेशन देखेClick Here
वेबसाइट पर जायेंClick Here

परीक्षा केंद्र-

इसकी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जायेगी , भारत के प्रमुख 131 शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा ।

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.