HPU PhD 2020 ऑनलाइन आवेदन : एंट्रेंस मोड

हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला ने पीएचडी एडमिशन 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं , इसके लिए आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं उस विषय में मास्टर डिग्री पास होना आवश्यक हैं , इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा , विश्वविद्यालय द्वारा इससे पहले डायरेक्ट मोड में आवेदन लिया जा चुका है |

इसके विवरण नीचे दिए जा रहे हैं

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में समान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55 % अंक

आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 50% न्यूनतम अंक आवश्यक है

आवेदन शुल्क –

शुल्क को ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा , इसके लिए डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग का प्रयोग करें , रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भूल जाने पर साईट पर दिए गए लिंक से रिकवर कर सकते हैं

वेटेज

  • NET/GET पास अभ्यर्थी
  • SLET पास अभ्यर्थी
  • हिमांचल प्रदेश विश्वविद्यालय M.Phil/L.L.M./M.Tech
  • 20 अंक
  • 15 अंक
  • 10 अंक

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि08/01/2020
आवेदन की अंतिम तिथि31/01/2020
प्रवेश परीक्षा की तिथि20 फरवरी 2020

विषय और सीट संख्या

अर्थशास्त्र04
वाणिज्य04
पत्रकारिता01
टूरिज्म01
पर्यावरण विज्ञान06
मैनेजमेंट06
Law / विधि विभाग18
कंप्यूटर03
लोक प्रशासन01
मनोविज्ञान05
गणित02
भौतिक विज्ञान04
ग्रामीण विकाश12
विजुअल आर्ट02
शिक्षाशास्त्र10

प्रवेश प्रक्रिया-

एंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा , इसके लिए 80 अंको की एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा होगी

किसी को भी प्रवेश परीक्षा से छूट नहीं दी जायेगी

अंतिम चयन – प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनClick Here
नोटिफिकेशन देखे Click Here
वेबसाइट पर जायें Click Here

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.