
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय नोएडा यूपी में पीएचडी और एमफिल 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक
आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी – 1000-/
SC ST – 500 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | Start |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जुलाई 2020 |
एडमिट कार्ड | …. |
परीक्षा तिथि | घोषित नहीं |
विषय और सीट संख्या : पीएचडी
विषय और सीट संख्या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
प्रवेश प्रक्रिया
यहाँ पर प्रवेश इंट्रेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा , सभी को इंट्रेंस और इंटरव्यू देना होगा ।
NET , JRF पास अभ्यर्थियों को भी प्रवेश परीक्षा देनी होगी ।
अंतिम चयन में प्रवेश परीक्षा के अंको का 70% और इंटरव्यू के अंको का 30% जोड़कर मेरिट बनाई जायेगी ।
अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा ।
प्रवेश परीक्षा योजना –
प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे , इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा ,50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।
इसमें पास होने के लिए सामान्य और ओबीसी अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% और SC, ST को न्यूनतम 45 % अंक प्राप्त करने होंगे ।
माइनस मार्किंग नहीं होगी !
इंटरव्यू – प्रवेश परीक्षा उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा । यहाँ पर 1500 शब्दों का रिसर्च प्रपोसल सबमिट करना अनिवार्य होगा ।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
सीट संख्या और योग्यता | Click Here |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
संपर्क
- समान्य पूछताछ -0120-2344200
- एडमिशन हेल्प डेस्क ( General ) – 0120-2344234/47
- एडमिशन हेल्प डेस्क ( Technical and Financial ) – 0120-2344255
- चीफ वार्डन ( Male and Female ) – 0120-2346175
विश्वविद्यालय संपर्क –
- गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी
- Yamuna Expressway, Greater Noida Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh-201312
- Contact: +91-120-2344234/2344247 | M.: +91-9650036736,+91-9560906762, +91-9810414830
- Email : admissions@gbu.ac.in/
- Website: www.gbu.ac.in
परीक्षा केंद्र
भारत के प्रमुख 54 शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है , इसकी लिस्ट आप नोटिफिकेशन में देख सकते हैं ।