दिल्ली विश्वविद्यालय में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक
आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी – 750-/
SC ST, EWS – 300 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 20 जून 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 31 जुलाई 2020 |
एडमिट कार्ड | …. |
परीक्षा तिथि | घोषित नहीं |
विषय और सीट संख्या- M.Phil
Arabic 12 Buddhist Studies 11 English (including supernumerary seats) 35 Germanic & Romance Studies NA Hindi (including supernumerary seat) 28* Library & Information Science 14 Linguistics 06 Modern Indian Languages and Literary Studies 12 *Persian 17 *Philosophy 26 Psychology 25* Punjabi 23 Sanskrit 28 Urdu 30
Commerce 29 Education 25 Inter Disciplinary &Genetics 06
Biophysics 01 Music 31 Mathematics 23 Operational Research 13 Statistics 7 Adult Continuing Education and Extension 16 Political Science 25 History 24 Economics 05 Sociology 10 Geography 21 Social Work 22 African Studies 20 Anthropology 25 Botany 9 Geology 1 Zoology 18
विषय और सीट संख्या : पीएचडी
प्रवेश प्रक्रिया
जिन अभ्यर्थियों ने UGC-NET / JRF / UGC-CSIR NET / JRF / DBT-JRF, ICMR-JRF, DST-INSPIRE / GATE / teacher fellowship के लिए क्वालीफाई किया है , उन्हें सीधे इंटरव्यू में बुलाया जायेगा !
जिन अभ्यर्थियो ने M.Phil डिग्री 55% अंको के साथ प्राप्त किया है ।
या M.Phil कोर्स वर्क में 55% अंक प्राप्त किये हैं , उन्हें परीक्षा से छूट होगी और वो डायरेक्ट इन्टरव्यू के लिए बुलाये जायेंगे ।
इनमे भी आरक्षित वर्ग SC,ST,OBC, PH को 5% अंको की छूट होगी।
अंतिम चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा
प्रवेश परीक्षा योजना –
यह परीक्षा क्वालीफाइंग होगी ।
प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे , इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा ,50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।
माइनस मार्किंग नहीं होगी !
प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना होगा , SC ,ST , OBC , PH केटेगरी के अभ्यर्थियों को 5% की छूट प्राप्त होगी , इन्हें 45 % अंक प्राप्त करने पर उतीर्ण माना जायेगा।
इंटरव्यू – प्रवेश परीक्षा उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा ।
इंटरव्यू में रिसर्च प्रपोजल अनिवार्य होगा , 2500 शब्दों का रिसर्च प्रपोसल आपेक्षित है ,यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा
अंतिम चयन इंटरव्यू के अंको के आधार पर किया जायेगा ।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
Date Extension Notice | Click Here |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
वेबसाइट पर जायें | Click Here |
परीक्षा केंद्र-
इसकी परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कराई जायेगी , इन शहरों को परीक्षा केंद्र बनाया जायेगा –
1.Ahmedabad 2.Bangalore 3.Bhopal 4.Bhubaneshwar 5.Chandigarh 6.Chennai 7.Delhi (NCR)* 8.Guwahati 9.Hyderabad 10.Jaipur 11.Jammu 12.Kolkata 13.Mumbai 14.Nagpur 15.Patna 16.Ranchi 17.Trivandrum 18.Varanasi 19.Srinagar(Kashmir) 20.Imphal *Delhi/NCRincludes: Delhi, Gurugram, Faridabad, Noida, Greater Noida, Sahibabad, Ghaziabad