DSPMU: रांची विश्वविद्यालय पीएचडी एडमिशन 2019 -20

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रांची विश्वविद्यालय ने पीएचडी एडमिशन 2019 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , इसके लिए आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं उस विषय में मास्टर डिग्री पास होना आवश्यक हैं , इसके लिए अभ्यर्थी को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा , ऑफलाइन फॉर्म मान्य नहीं हैं

इसके विवरण नीचे दिए जा रहे हैं

योग्यता –

पोस्ट ग्रेजुएट में समान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55 % अंक

आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 50% न्यूनतम अंक आवश्यक है

आवेदन शुल्क –

जनरल ,OBC – 600 /-

SC ST – 400 /-

शुल्क को ऑनलाइन मोड में जमा करना होगा , इसके लिए डेबिट कार्ड या नेट बैंकिग का प्रयोग करें , रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड भूल जाने पर साईट पर दिए गए लिंक से रिकवर कर सकते हैं

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि07/12/2019
आवेदन की अंतिम तिथि21/12/2019
इंटरव्यू की अनुमानित तिथि05-17 जनवरी 2020

विषय और सीट संख्या

मानव विज्ञान और समाज शास्त्र21
अंग्रेजी04
भूगोल03
संस्कृत11
TRL05
राजनीति विज्ञान03
वनस्पति विज्ञान और सूक्ष्म जीव विज्ञान38
रसायन विज्ञान10
मनोविज्ञान05
गणित और MCA15
भौतिक विज्ञान02
जन्तु विज्ञान और पर्यावरण विज्ञान23
दर्शन शास्त्र02

प्रवेश प्रक्रिया-

NET/GET/JRF और  विश्वविद्यालय के टीचरों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा , प्रवेश परीक्षा नहीं होगी

अंतिम चयन – इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनClick Here
नोटिफिकेशन देखे Click Here
वेबसाइट पर जायें Click Here

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.