
दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय ,गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं ,
यह एक राज्य विश्वविद्यालय है
योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
NACC ग्रेड – B+
योग्यता –
ग्रेजुएशन में प्रथम या द्वितीय श्रेणी में पास होना चाहिए
पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग और OBC क्रीमीलेयर के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए
OBC (NON क्रीमीलेयर) , SC , ST वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो भी आवेदन कर सकते हैं
लेकिन प्रवेश के समय तक योग्यता पूरी होनी चाहिए
आवेदन शुल्क –
जनरल /OBC – 1000-/
SC , ST – 500 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 24 सितम्बर 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 11 अक्टूबर 2020 |
परीक्षा तिथि | 15 नवम्बर 2020 |
विषय और सीट संख्या
सीट संख्या घोषित नहीं है , लेकिन सीटों की संख्या संतोषजनक स्तर पर होती है
विषय आप नीचे देख सकते हैं

प्रवेश प्रक्रिया
प्रवेश परीक्षा RET और इंटरव्यू के सम्मिलित अंको के आधार पर चयन होगा
NET , JRF , MPhil को भी प्रवेश परीक्षा देनी होगी
DDU RET एग्जाम पैटर्न और पासिंग
प्रवेश परीक्षा कुल 200 अंको की होगी , जिसमे 140 अंको की ऑनलाइन परीक्षा और 60 अंको का साक्षात्कार होगा
कुल 70 प्रश्न होंगे , जिसमे से 35 प्रश्न शोध पद्धति और 35 प्रश्न सम्बंधित विषय से होंगे
कुल 90 मिनट का समय ऑनलाइन परीक्षा में दिया जायेगा
ऑफलाइन परीक्षा नहीं होगी
माइनस मार्किंग नहीं होगी
RET परीक्षा में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने पर अभ्यर्थी को पास माना जायेगा
OBC NCL , SC, ST, और PH को 45% अंक पर पास किया जायेगा
विश्वविद्यालय फ़ेलोशिप
शोध पात्रता परीक्षा में शीर्ष रैंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय अपनी तरफ से फ़ेलोशिप प्रदान करेगा
प्रवेश परीक्षा RET से छूट-
विश्वविद्यालय और सम्बंधित सरकारी महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रवेश परीक्षा से छूट होगी
प्राइवेट और अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों को RET परीक्षा से छूट नहीं होगी
भारांक
1 . NET , JRF, GET ,SLET पास अभ्यर्थियों को 5% भारांक मिलेगा
2. विश्वविद्यालय से पीजी करने वाले अभ्यर्थियों को 5% भारांक दिया जायेगा
3. विश्वविद्यालय के शिक्षक , अधिकारी , कर्मचारी के पाल्यों को 10% अधिभार दिया जायेगा
4. सम्बंधित महाविद्यालयों के शिक्षक , अधिकारी , कर्मचारी के पाल्यों को 5% अधिभार दिया जायेगा
किसी भी दशा में अधिकतम 10% भारांक ही दिया जायेगा
RET परीक्षा सिलेबस
परीक्षा का सिलेबस उस विषय के NET परीक्षा के सिलेबस जैसा होगा !
इंटरव्यू –
प्रवेश परीक्षा के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा।
इंटरव्यू विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
लॉग इन और फीस पेमेंट | Click Here |
फॉर्म एडिट और फिल फॉर्म | http://182.18.165.51/NewEnrollAdmission_PHD_Login_2021NP.aspx |
फाइनल सबमिट और प्रिंट | Click Here |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |