
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ पीएचडी 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक
आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी ।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी -500-/
SC ST -250 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 5 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 15 जुलाई 2020 |
इंटरव्यू | निर्धारित नहीं |
विषय और सीट संख्या : पीएचडी
सीट संख्या निर्धारित नहीं है !
- रसायन विज्ञान
- जन्तु विज्ञान
- वनस्पति विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- गणित
- अर्थशास्त्र
- अंग्रेजी
प्रवेश प्रक्रिया
यहाँ पर सीधा प्रवेश दिया जायेगा , प्रवेश परीक्षा नहीं होगी
केवल पीजी डिग्री पास अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा
सीधे प्रवेश के लिए निम्नलिखित योग्यताएं निर्धारित हैं , इनमें से कोई एक योग्यता धारित होनी चाहिए
NET , JRF , GATE , इसी विश्वविद्यालय के सम्बद्ध शिक्षक, या जो अभ्यर्थी इसी विश्वविद्यालय की M. Phil. परीक्षा में 55% अंक प्राप्त कर चुके हैं , अर्द्धसैनिक बल या सेना में 15 वर्ष के सेवा दे चुके सैनिक !
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
विश्वविद्यालय संपर्क –
ontact Us
Address
Chaudhary Charan Singh University,
Meerut, Uttar Pradesh 250001