BBAU लखनऊ पीएचडी 2020 एडमिशन

बाबा साहब भीमराम अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में पीएचडी 2019 – 20 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं |

योग्यता –

  • पोस्ट ग्रेजुएट में न्यूनतम 55 % अंक
  • SC/ST/OBC और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5% अंको की छूट होगी
  • जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे
  • आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST और दिव्यांग अभ्यर्थी के लिए 5 % अंको की छूट होगी

आवेदन शुल्क –

जनरल / ओबीसी – 1000-/

SC, ST,PH – 500 /-

महत्वपूर्ण तिथियां –

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि29/01/2020
आवेदन की अंतिम तिथि20/02/2020
परीक्षा तिथि27/02/2020

विषय और सीट संख्या-

बायो टेक्नोलॉजी03
बागवानी04
माइक्रोबायोलॉजी10
कंप्यूटर साइंस13
लॉ03
गणित02
भौतिक विज्ञान02
स्टेटिक्स05
जीव विज्ञान03
लाइब्रेरी एंड इन्फोर्मेशन साइंस04
औषधि विज्ञान10
मानव विकाश और परिवार अध्ययन08
मैनेजमेंट06
जर्नलिस्म और मास कम्युनिकेशन06
इतिहास04
शिक्षाशास्त्र04

प्रवेश प्रक्रिया

प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू के अंको को जोड़कर मेरिट बनाई जायेगी , इसके आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जायेगा , प्रवेश परीक्षा सभी अभ्यर्थियों को देनी होगी

प्रवेश परीक्षा योजना –

  • प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर पर आयोजित की जायेगी ,इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा
  • प्रवेश परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे
  • माइनस मार्किंग नहीं होगी
  • इसमें उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने होंगे
  • इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा ,50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ,
  • प्रवेश परीक्षा में SC , ST ,OBC, PH को 5% अंको की छूट होगी
  • इंटरव्यू – प्रवेश परीक्षा उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा

अंतिम चयन

अंतिम चयन के लिए प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंको का 70% और इंटरव्यू के अंको का 30% जोड़ा जायेगा

यह 30 अंक इस प्रकार से जोड़े जायेंगे

1 . इंटरव्यू – 15 अंक

2. भारांक-

  • JRF – 10 अंक
  • M.Phil + NET- 7 अंक
  • NET- 5 अंक

महत्वपूर्ण लिंक –

ऑनलाइन आवेदनApply Online
सीट डिटेलClick Here
नोटिफिकेशन देखेClick Here
वेबसाइट पर जायेंClick Here

परीक्षा सेंटर –

कुल 115 शहरों में परीक्षा सेंटर प्रस्तावित हैं ,इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं

1.Bhagalpur 2.Darbhanga 3.Muzaffarpur 4.Patna 5.Bokaro Steel City 6.Dhanbad 7.Jamshedpur 8.Ranchi 9.Berhampur-Ganjam 10.Bhubaneswar 11.Cuttack 12.Rourkela 13.Sambalpur 14.Naharlagun 15.Dibrugarh 16.Guwahati 17.Silchar 18.Shillong 19.Aizwal 20.Kohima 21.Gangtok 22.Imphal 23.Asansol 24.Kolkata 25.Siliguri 26.Chandigarh 27.Jammu 28.Amritsar29.Bhatinda30.Jalandar31.Ludhiana32.Mohali33.Patiala34.Hamirpur35.Shimla36.Ajmer37.Bikaner38.Jaipur39.Jodhpur40.Sikar41.Udaipur42.Ghaziabad43.Greater Noida44.Meerut45.Noida46.Agra47.Aligarh48.Allahabad49.Bareilly50.Gorakhpur51.Jhansi52.Kanpur53.Lucknow54.Moradabad55.Muzaffarnagar56.Varanasi57.Ambala58.Hisar59.Karnal60.Kurukshetra61.Faridabad62.Gurugram63.New Delhi64.Dehradun65.Haldwani66.Roorkee67.Guntur68.Kurnool69.Nellore70.Rajahmundry71.Tirupathi72.Vijayawada73.Visakhapatnam74.Hubballi (Hubli)75.Kalaburagi (Gulbarga)76.Mangaluru (Mangalore)77.Mysuru (Mysore)78.Shivamogga (Shimoga)79.Bengaluru80.Hyderabad81.Warangal82.Karim Nagar83.Chennai84.Coimbatore85.Madurai86.Salem87.Tiruchirappalli88.Tirunelveli89.Ernakulam90.Thiruvananthapuram91.Thrissur92.Kozhikode93.Panaji94.Ahmedabad95.Gandhi Nagar96.Rajkot97.Surat98.Vadodara99.Amravati100.Aurangabad101.Kolhapur102.Mumbai103.Nagpur104.Nashik105.Pune106.Bhilai Nagar107.Bilaspur108.Raipur109.Bhopal110.Gwalior111.Indore112.Jabalpur113.Sagar114.Satna115.Ujjain

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.