
इलाहाबाद यूपी में पीएचडी और एमफिल 2020 के लिए आवेदन मांगे गए हैं , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं । पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें ! जिन विषयों की सीट नोटिफिकेशन में उपलब्ध नहीं है , उस विषय के अभ्यर्थी आवेदन नहीं सकते , कभी कभी पीएचडी और एमफिल के लिए हर विषय में सीट नहीं उपलब्ध होती है , इसके लिए अगले नोटिफिकेशन की प्रतीक्षा करें ।
योग्यता –
पोस्ट ग्रेजुएट में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी को न्यूनतम 55 % अंक प्राप्त होने चाहिए।
आरक्षित वर्ग OBC , SC ,ST, PH अभ्यर्थी के लिए न्यूनतम 50% अंक आवश्यक हैं ।
ग्रेजुएशन में थर्ड डिवीज़न पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे
ग्रेजुएशन से पहले 10th और 12th में से किसी एक में थर्ड डिवीज़न पास हों तो प्रवेश के लिए पात्र होंगे , लेकिन अगर हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों में थर्ड डिवीज़न पास हों तो प्रवेश के लिए पात्र नहीं होंगे।
जो विद्यार्थी अभी तक पीजी डिग्री पूरी नहीं कर सकें हैं , वो आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे ।
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी – 1600-/
SC ST , PH – 800 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 28 जुलाई 2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 अगस्त 2020 |
फीस पेमेंट की अंतिम तिथि | 28 अगस्त 2020 |
परीक्षा तिथि | बाद में घोषित होगी |
एडमिट कार्ड | परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले |
विषय और सीट संख्या
प्रवेश प्रक्रिया
यहाँ पर प्रवेश इंट्रेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा ।
JRF पास अभ्यर्थी , इलाहाबाद विश्वविद्यालय या सम्बद्ध कॉलेजों के नियमित शिक्षकों को प्रवेश परीक्षा से छूट होगी , इन्हें सीधे इंटरव्यू में बुलाया जायेगा।
आर्मी , नेवी आदि में कर्नल रैंक पर 15 वर्षों से अधिक समय से सेवा कर रहे अधिकारी डिफेन्स और स्ट्रेटेजिक स्टडीज में सीधे इंटरव्यू के पात्र होंगे।
केवल NET पास अभ्यर्थियों को कोई छूट नहीं होगी ।
प्रवेश परीक्षा के अंको का 70% और इंटरव्यू के अंको का 30% जोड़कर मेरिट बनाई जायेगी,
अंतिम चयन प्रवेश परीक्षा + इंटरव्यू +अकादमिक इंडेक्स को 75 अंको में बदलकर किया जायेगा ।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : प्रवेश परीक्षा योजना –
प्रवेश परीक्षा के लिए 2 लेवल होंगे
AU CRET : Level -1
प्रवेश परीक्षा कुल 300 अंको की होगी।
कुल 2 पेपर होंगे जो एक ही मीटिंग में कराये जायेंगे।
पेपर 1 में 50 प्रश्न होंगे , जो ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे ।
इसमें 50% शोध अभियोग्यता पर आधारित होगा , 50% में विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछे जायेंगे ।
पेपर 2 में लिखित उत्तर के प्रश्न होंगे जिसमे 10 लघु उत्तरीय और 4 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे।
पेपर 2 कुल 200 अंको का होगा।
इसमें पास होने के लिए सामान्य अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% और OBC, SC, ST , PH को न्यूनतम 45 % अंक प्राप्त करने होंगे ।
माइनस मार्किंग नहीं होगी !
AU CRET : Level – 2
इंटरव्यू –
प्रवेश परीक्षा उतीर्ण होने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा । यहाँ पर अपने शोध के क्षेत्रों और रुचियों को डिस्कस करना होगा ।प्रेजेंटेशन भी देना पड़ सकता है , साथ ही ग्रुप में डिस्कसन भी कराया जा सकता है , इस इंटरव्यू के लिए आपको पूरी तैयारी करनी पड़ेगी। यहाँ पर रिसर्च प्रपोसल माँगा नहीं गया है लेकिन प्रपोसल बना लेने से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
नोटिफिकेशन देखे | Click Here |
ऑफिसियल वेबसाइट | Click Here |
संपर्क
- Helpdesk Numbers
Tolled Number. 9455874516, 9453819385, 9453827201
,9455874519, 9455874506 - *Note: Call center timing 10:00 AM to 07:00 PM (All Days)
- Helpdesk Email ID
helpdesk.aupravesh2020@gmail.com
परीक्षा केंद्र
इलाहबाद विश्वविद्यालय और अन्य शहरों के प्रमुख परीक्षा केंद्र