UPPSC : सीबीआई जांच में तेजी ,जल्दी ही सकारात्मक परिणाम की उम्मीद

UPPSC

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में भारी गड़बड़ी के चलते CBI जाँच की संस्तुति की गयी थी, लेकिन पिछले कुछ समय से अज्ञात कारणों से CBI जाँच की प्रक्रिया कछुए से भी घीमी गति से चल रही थी I

इस पर प्रतियोगी छात्रों की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका  दाखिल कर सीबीआई जाँच की प्रक्रिया को तेज करने और प्रगति रिपोर्ट लेने की मांग की गयी I

अब सीबीआई जाँच में काफी तेजी आ गयी है , और जांच अधिकारी को बदल दिया गया है I नये जांच अधिकारी विजेंद्र कुमार स्वयं शिकायत कर्ताओं से मिल रही हैं, और जाँच प्रक्रिया को काफी तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं I

सीबीआई ने पूर्व परीक्षा नियंत्रक और आयोग के कई कर्मचारियों से भी पूछ-ताछ की और कई सारी गड़बड़ियों के सबूत पकड़े , सीबीआई कई दिनों से आयोग में लगातार डटी हुई है और तेजी से सबूत इक्कठा कर रही है I

सीबीआई को पिछली परीक्षाओं में स्केलिंग में गड़बड़ी मिली है, कई ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनके नंबर कंप्यूटर में बार – बार बढ़ाये गए हैं , कई सारे पक्के सबूत मिले है , चर्चा यह भी है की सीबीआई शीघ्र ही आयोग के कई कर्मचारियों को गिरफ्तार कर सकती है I

प्रतियोगी छात्रों में इस जाँच से बहुत उम्मीद है कि यदि कठोर करवाई होती है तो भविष्य में चयन में सुचिता और पारदर्शिता कायम रहेगी I

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.