UP TGT PGT 2016 : इंटरव्यू जनवरी 2020 में

उत्तर प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक  और प्रवक्ता  2016 भर्ती का साक्षात्कार नवंबर अंत में प्रारंभ किया जायेगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड TGT PGT 2016 परीक्षा का परिणाम लम्बे समय के बाद घोषित कर दिया है , बोर्ड के नियमानुसार इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर जारी होने की तारीख से कम से कम 21 दिन का समय अभ्यर्थियों को देना होता है

समय कम दिया जा रहा है जिस वजह से इंटरव्यू में पैसा और पहुच का खेल भी कम होगा , और पारदर्शी चयन की सम्भावन होगी

पीजीटी 2016 के 26 विषयों के लिए 1344 पदों पर भर्ती शुरू हुई थी। इसके लिए 4,16,078 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे।  लेकिन बाद में पदों की संख्या घटकर 1262 रह गई। बोर्ड ने फिजिक्स, केमेस्ट्री, अंग्रेजी, संस्कृत, बायोलॉजी, वाणिज्य, गणित, इतिहास, नागरिक शास्त्र, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान, कृषि, भूगोल, समाजशास्त्र, उर्दू, शारीरिक शिक्षा, संगीत गायन, संगीत वादन, गृह विज्ञान, रक्षा विज्ञान और तर्कशास्त्र का परिणाम जारी किया हैं ।

कुछ विषयों के परिणाम अभी शेष हैं ,जिसमे हिंदी और कला शामिल हैं ,इनकी उत्तर कुंजी नहीं बन पाने के कारन इसका परिणाम जारी नहीं किया जा सका है। इसका परिणाम भी शीघ्र जारी करने की तैयारी है , बोर्ड की बैठक में इसके सम्बन्ध में निर्णय लिया जायेगा ।

इसी प्रकार प्रशिक्षित स्नातक 2016 के 7950 पदों पर भर्ती के लिए 655304 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक  की रिपोर्ट के बाद पदों की संख्या घटकर 7434 रह गई। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने संस्कृत, उर्दू, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संगीत गायन, संगीत वादन, वाणिज्य, कृषि, शारीरिक शिक्षा, सिलाई और बांग्ला विषयों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है, शीघ्र ही हिंदी के साथ शेष परिणाम भी घोषित कर दिए जायेंगे ।

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.