
उत्तर प्रदेश में असिस्टेंट प्रोफेसर के 3900 पदों के लिए भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ होने जा रही है , इसके लिए पदों का अधियाचन उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से शासन को भेजा गया है । यह भर्ती उत्तर प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों के लिए की जा रही है ।
पहले 534 पदों का अधियाचन भेजा गया था , लेकिन अब यहाँ पर सीट संख्या काफी बढ़ चुकी है , अगर आप ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है और नेट परीक्षा को पास किया है तो आप इस भारती के लिए पात्र होंगे । इसकी प्रक्रिया मार्च के महीने में शुरू होने की सम्भावना हैं , समय के अभाव को देखते हुए योग्य उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए तैयारी अभी से प्रारंभ कर देनी चाहिए ।
इस परीक्षा में चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होता है , लिखित परीक्षा में उतीर्ण अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है , और इसके बाद अंतिम परिणाम घोषित किया जाता है ।