QS World Ranking 2021: टॉप संस्थान और भारत की स्थिति

QS वर्ल्ड रैंकिंग 2021 में दुनिया के टॉप 500 में भारत से 8 संस्थानों को जगह मिली है। औरकुछ संस्थानों की रैंकिंग भी पहले की अपेक्षा गिर गयी है ,

कुल 1029 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग की गयी है, इसमें अमेरिका के मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने लगातार 9 वें साल पहला स्थान प्राप्त किया ,जबकि स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी को द्वितीय, हावर्ड यूनिवर्सिटी को तृतीय और कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी को चौथा स्थान प्राप्त हुआ । पांचवां स्थान ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने प्राप्त किया है।

भारत के संस्थानों की रैंकिंग

आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)
आईआईटी बॉम्बे क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2021 लिस्ट में प्रथम भारतीय संस्थान है, विश्व में इसे 172 वां स्थान प्राप्त हुआ है ।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑप साइंस (IISc), बंगलुरू – भारत -दूसरा स्थान , विश्व – 185
आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)- भारत में तीसरा, विश्व 193वां स्थान

आईआईटी मद्रास 275
आईआईटी खड़गपुर 314
आईआईटी कानपुर 350
आईआईटी रूड़की 383
आईआईटी गुवाहाटी 470
DU रैंक – 501- 510

जादवपुर यूनिवर्सिटी, सावित्रिबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी हैदराबाद यूनिवर्सिटी, को 800 से 1000 के बीच अलग-अलग स्थान प्राप्त हुआ ।

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.