
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना वायरस की समस्या के कारण कई परीक्षाओं में आवेदन की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है , इसके पहले भी इन परीक्षाओं में आवेदन की तिथि को बढाया गया था ।
इन परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किये जायेंगे, फीस जमा करने के लिए नेट बैंकिंग , डेबिट कार्ड और UPI और यहाँ तक की PayTM Wallet का भी प्रयोग किया जा सकता है । इस प्रकार की फीस जमा करने की फ्लेक्सिबिलिटी देने से इन परीक्षाओं के आवेदन में काफी आसानी हो रही है ।
इस लिस्ट में आप NTA द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं और अंतिम आवेदन तिथि को देख सकते हैं
परीक्षा | पूर्व अंतिम तिथि | नवीन अंतिम तिथि | पूछताछ ईमेल |
---|---|---|---|
Ignou Phd MBA Exam 2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | ignou@nta.ac.in |
Indian Council of Agricultural Research (ICAR) AIEEA 2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | icar@nta.ac.in |
Jawaharlal Nehru University Entrance Examination (JNUEE)-2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | jnu@nta.ac.in |
UGC-National Eligibility Test (UGC-NET)-June 2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | ugcnet@nta.ac.in |
Joint CSIR-UGC NET Examination (CSIR-UGC NET)-June 2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | csirnet@nta.ac.in |
All India AYUSH Post Graduate Entrance Test (AIAPGET)-2020 | 15 जून 2020 | 30 जून 2020 | aiapget@nta.ac.in |
अधिक जानकारी के लिए या किसी प्रकार की पूछताछ के लिए NTA के द्वारा प्रदान किये गए उपरोक्त ईमेल पर मेल किया जा सकता है , आप NTA की ऑफिसियल वेबसाइट nta.ac.in पर भी विजिट कर सकते हैं ।