देश के सर्वश्रेष्ठ 20 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) ने मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय से इन संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण को न लागू करने का अनुरोध किया है ,अभी तक आईआईएम में शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण नहीं दिया जाता और मानव संसाधन विकाश मंत्रालय ने इसे लागू करने के लिए कहा था | आईआईएम ने यह भी कहा कि वे निष्पक्ष नियुक्ति प्रक्रिया का पालन करते हैं और इसमें समाज के कमजोर वर्गों के साथ सभी को समान अवसर देने के नियम का पालन किया जाता है |
नवंबर में मंत्रालय ने दिया था आदेश
नवंबर, 2019 में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने केंद्रीय शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की भर्ती के लिए आरक्षण प्रक्रिया का पालन करने को कहा था, सभी आईआईएम को 7 मार्च, 2019 को जारी नियमों के अनुसार शिक्षकों की सीधी भर्ती में आरक्षण लागू करने के लिए कहा था । आईआईएम अभी तक उस नियम का पालन कर रहा है जिसमें 1975 से वैज्ञानिक और तकनीकी पदों को आरक्षण से छूट दी गयी है |
इसके सम्बन्ध में कुछ कोर्ट केस भी किये गए थे , अब आगे इसमें क्या होता है , देखना रोचक होगा |