सीएसआईआर नेट रिजल्ट जारी

एन टी ए (NTA) द्वारा आयोजित सीएसआईआर नेट परीक्षा जून 2020 का परिणाम जारी कर दिया गया हैं। इसका आवेदन 16 मार्च से 31 मई तक लिया गया था और यह परीक्षा देश के 27 शहरों में 19 से 26 नवंबर को संपन्न हुई थी।

विद्यार्थियों को लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था।

रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

प्रतिवर्ष एनटीए के द्वारा सीएसआईआर नेट की परीक्षा जून माह और दिसंबर माह में वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। यह परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता(नेट) और जेआरएफ के लिए पांच विषयों में आयोजित की जाती है।

ये विषय निम्नलिखित है

केमिकल साइंस

अर्थ साइंस

लाइफ साइंस

मैथमेटिकल साइंस

फिजिकल साइंस

योग्यता- संबंधित विषय से मास्टर डिग्री या समकक्ष

फीस विवरण –

जनरल- 1000, ओबीसी- 500, एससी/ एसटी/निश्क्तजन- 250

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.