उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की चयन प्रक्रिया पहले दिन ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर स्टे-ऑर्डर दे दिया गया
बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया भी रोक दी गयी है, इस भर्ती में आंसर की में गलत उत्तर को लेकर विवाद था, लगभग 4 प्रश्न ऐसे हैं जिनपर विद्यार्थियों ने उत्तर को बदलने या समान अंक देने की मांग की है
कोर्ट ने अपने आर्डर में कहा कि विवादित प्रश्नों को UGC के चेयरमैन के पास भेजकर उनसे विशेषज्ञ राय ली जाये और आंसर की में आपेक्षित बदलाव किया जाये , लम्बे समय से यह भर्ती लंबित थी और इसके शीघ्र पूरा होने की उम्मीद पुनः धूमिल हो गई है .
सरकार न्यायालय के इस निर्णय से असंतुष्ट है और डबल बेंच में अपील कर रही है .