68500 शिक्षक भर्ती कोर्ट आर्डर : कटऑफ घटाकर भर्ती नहीं

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग की 68500 शिक्षक भर्ती का कोर्ट आर्डर आ गया है , इसमें बताया गया है कि शिक्षक भर्ती के निर्धारित कटऑफ को घटाकर भर्ती की खाली सीटें नहीं भरी जायेंगी |

विभाग की ओर से 60 – 65 प्रतिशत कटऑफ पर यह भर्ती की गयी थी , जिसमें लिखित परीक्षा के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था , इसका रिजल्ट आने के बाद  काफी सीटें खाली रह गयी थीं , क्योकि सीट से कम अभ्यर्थी ही कटऑफ को पार कर पाए थे |

इसके बाद अभ्यर्थियों ने कोर्ट में केस किया था कि कटऑफ को कम करके बाकी बची सीटों को 30 – 35 प्रतिशत के कटऑफ पर भर दिया जाये , लेकिन कोर्ट आर्डर आने के बाद उन्हें निराशा होगी |

इस आर्डर के आने के बाद सरकार के द्वारा लगभग 23 हजार सीटों को खाली घोषित कर आगामी भर्ती में शामिल किया जा सकता है |

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.