UP TET 2019 Online : Official Notification, Online Form, Exam Date,Syllabus

नलाइन आवेदन-

आवेदन प्रारंभ – 1 नवम्बर 2019
अंतिम तिथि – 20 नवम्बर 2019
फीस जमा करने की अंतिम तिथि- 21 नवम्बर 2019
परीक्षा तिथि –22 दिसम्बर 2019
रिजल्ट – जनवरी 2020
 

आवेदन शुल्क

  • General/OBC  एक पेपर के लिए 600 रुपये, दोनों के लिए  1200 रुपये।
  • SC/ST  : एक पेपर 400, दोनों के लिए 800 रुपये।
  • दिव्यांग  : एक पेपर 100 और दोनों के लिए 200 रुपये।

UPTET 2019 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी हो चुका है,विद्यार्थी इस परीक्षा के लिए 1 नवम्बर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यहाँ पर परीक्षा और आवेदन से जुड़ी महत्वपूर्ण सूचनाएं दी जा रही हैं ।

इस बार की TET परीक्षा कई मायनो में खास होगी क्योकि इस बार कई महत्वपूर्ण बदलाव किये गए हैं।

नवीन बदलाव

  • इस बार टेट परीक्षा के लिए प्राइमरी और जूनियर लेवल पर अक ही फॉर्म भरना होगा , इससे समय और श्रम की बचत होगी  लेकिन दोनो स्तरों पर परीक्षा के लिए अलग अलग शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • इस बार भरा हुआ फॉर्म ही अंतिम माना जायेगा और आवेदन में संशोधन का कोई मौका नहीं मिलेगा।
  • इस बार दिव्यांगों को श्रुत लेखक यानी सहायक के लिए पहले से ही सूचना देनी होगी। साथ ही श्रुतलेखक का परिचय पत्र और शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।
  • उत्तर माला में आपत्ति करने के लिए भी शुल्क जमा करना होगा।

 

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.