UP TET 2019 Exam Date, Admit Card, Answer Key ,Result

UP TET 2019 की लिए नयी डेट घोषित हो गयी है , टेट परीक्षा अब 8 जनवरी 2020 को होगी , इसके एडमिट कार्ड को विद्यार्थी साईट से लोड कर सकते हैं , और खास बात यह है की पुराने एडमिट कार्ड पर भी परीक्षा दी जा सकती है , सेंटर और टाइम में कोई बदलाव नहीं किया गया है

TET परीक्षा 2019 का एडमिट कार्ड आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं

नए टाइम टेबल के अनुसार इस परीक्षा की आंसर की 14 जनवरी को वेबसाइट पर जारी होगी। 17 जनवरी तक उत्तरमाला पर आपत्ति की जा सकेगी। विषय विशेषज्ञ समिति आपत्तियों का 28 जनवरी तक निराकरण करेगी। संशोधित उत्तरमाला 31 जनवरी को जारी की जाएगी। इसके बाद इसका रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा |

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.