
नोबेल प्राइज जीतने वाले भारतीय
भारत में कई महान हस्तियों को नोबेल प्राइज मिल चुके हैं , अभिजीत बनर्जी को 2019 में अर्थशास्त्र का नोबल प्राइज मिला है,
इससे पहले अमर्त्य सेन के भी अर्थशास्त्र के नोबेल से सम्मानित किया जा चुका है ।
रवीन्द्रनाथ टैगोर को उनकी रचना ‘गीतांजलि’ के लिए यह पुरस्कार मिल चुका है, इसे जीतने वाले वह पहले भारतीय थे ।
2014 में कैलाश सत्यार्थी को भी समाजसेवा के लिए ‘मलाला युसुफजई’ के साथ शांति का नोबेल प्राइज मिल चुका है ।
हरगोविंद खुराना-
भारतीय मूल के वैज्ञानिक हरगोविंद खुराना को 1968 में चिकित्सा के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार मिला था ।
सीवी रमन
इन्हें रमण इफेक्ट की खोज के लिए भौतिकी का नोबेल प्राइज मिला था ।
सुब्रहमण्यम चंद्रशेखर
चंद्रशेखर का जन्म 1910 में लाहौर में हुआ था , आपने चंद्रशेखर सीमा की खोज की थी, इन्हें भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया था ।
वीएएस नायपॉल
नायपाल को साहित्य की क्षेत्र में नोबेल प्राइज मिला था।
वेंकट रामाकृष्णन-
वेंकट रमन को वर्ष 2009 में राइबोसोम के स्ट्रक्चर और कार्यप्रणाली के क्षेत्र में शोध के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था ।
आर के पचौरी –
राजेंद्र पचौरी को पर्यावरण के क्षेत्र में शोध के लिए 2007 में शांति का नोबेल प्राप्त हुआ ।
मदर टेरेसा
अल्बानिया मूल की मदर टेरेसा ने भारत में समाजसेवा के कार्य किया ,इन्हें शांति का नोबेल दिया गया था ।