जस्टिस बोबडे बने भारत के नये CJI

न्यायमूर्ति शरद अरविंद बोबडे को  देश का 47 वां प्रमुख न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वह 18 नवंबर को प्रमुख न्यायाधीश पद की शपथ ग्रहण करेंगे। कानून मंत्रालय द्वारा मंगलवार को न्यायमूर्ति बोबडे की देश के नए प्रमुख न्यायाधीश पद पर नियुक्ति संबंधी अधिसूचना जारी की गयी । न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के बाद जस्टिस बोबडे अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे।

न्यायमूर्ति बोबडे का कार्यकाल 23 अप्रैल, 2021 तक होगा। जस्टिस बोबडे ने आधार , और रामजन्मभूमि जैसे मामलों में सुनवाई की है, जिसमे राम जन्मभूमि विवाद का फैसला आना अभी बाकी है ।

शिक्षा –

जस्टिस बोबडे ने  नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की हैं ।

प्रमुख फैसले –

  • -आधार की अनिवार्यता खत्म करने वाली बेच से सदस्य रहे।
  • -मुख्य न्यायाधीश के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जाँच कमेटी के अध्यक्ष रहे।
  • – राम जन्मभूमि विवाद की भी सुनवाई में शामिल हैं।

 

error: Copyright Content , Copy Not Allowed ! Please Share This Link Directly.