पीएचडी क्या है : What Is PhD , Abut PhD
पीएचडी का पूरा नाम डॉक्टर ऑफ़ फिलॉसफी है, , इस कोर्स को करने के बाद आपको डाक्टरल डिग्री प्राप्त हो जाती है , आप ऑफिसियल तरीके के नाम में Dr. शब्द जोड़ सकते हैं , यदि आपको किसी महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो यह डिग्री होना आवश्यक है । आप इस डिग्री के बाद रिसर्च भी कर सकते हैं , इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आप उस विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं , जिससे आपने पीएचडी की है , यह ज्ञान के क्षेत्र में उच्चतम स्तर की डिग्री हैं । पीएचडी का कोर्स बहुत से विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों द्वारा कराया जाता है , इसमें प्रवेश लेकर आप पीएचडी कर सकते हैं ।
पीएचडी के लिए योग्यता : Eligibility Criteria for PhD
- पीएचडी के लिए सम्बंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए ।
- पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए ।
- अगर आप आरक्षित वर्ग SC ,ST , OBC में आते हैं तो आपको 5% अंको की छूट प्राप्त होगी आप पोस्ट ग्रेजुएशन 50% अंक प्राप्त करके भी प्रवेश ले सकते हैं ।
पीएचडी करने के लाभ : Advantage of PhD Course
- शिक्षा के क्षेत्र में यह सर्वोच्च डिग्री है, इसको करने के पश्चात आप उस विषय के विशेषज्ञ बन जाते हैं
- पीएचडी करने के बाद आप किसी भी कॉलेज या विश्वविद्यालय में एक प्रोफेसर के रूप में कार्य कर सकते हैं
- आप संबधित विषय पर सरकार के साथ शोध और निर्णय प्रकिया में कार्य कर सकते हैं
- पीएचडी करने के बाद आप एक विद्यार्थी से विशेषज्ञ बन जाते है , आपकी लिखी पुस्तकों को स्टैण्डर्ड बुक का दर्जा भी मिल सकता है ।
- पीएचडी करने के बाद आपको विभिन्न प्रतियोगी परीक्षायों में वेटेज मिलता है ।
- पीएचडी पूरी कर चुके कैंडिडेट को कई बार B.Ed या B.T.C. डिग्री से छूट मिलती है ।
- अगर आप JRF एग्जाम क्वालीफाई कर चुके है तो आपको पीएचडी करने के दौरान सरकार से फेलोशिप के रूप में पैसे भी मिलते हैं ।
पीएचडी कैसे करें : How To Do PhD Course
अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो आपको इन चरणों को फॉलो करने होगा
ग्रेजुएशन में सही विषय चुने
ग्रेजुएशन में सही विषय का चुनाव करें जिससे आप आगे चलकर पीएचडी करना चाहते है , और इस विषय में अपनी समझ को मजबूत करें , ग्रेजुएशन के दौरान अपनी पढाई का एक मजबूत आधार बनायें ।
मास्टर डिग्री पूरी करें : PG Digree For PhD
मास्टर डिग्री के रूप में आप M.A. M.Sc. , M.Com. MCA आदि अपने UG के सब्जेक्ट के रूप में करते हैं , PG डिग्री में आपको न्यूनतम 55% अंक प्राप्त करने होता है , तब आप पीएचडी करने के योग्य हो सकते हैं । इस समय अपनी पढाई को बहुत ही ध्यान से करें, जिससे आप आगे चलकर जरूरी परीक्षाओं में सफल हो सकें ।
NET परीक्षा पास करें : NET Exam For PhD
पीएचडी करने के लिए आपको PG के बाद UGC NET की परीक्षा को पास करना होगा , यह परीक्षा वर्तमान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) द्वारा कराई जाती है , इसमें अलग अलग विषयों के अलग- अलग कट ऑफ होते हैं ।
पीएचडी एडमिशन की प्रक्रिया : PhD Admission Procedure
पीएचडी एडमिशन के लिए आपको इन चरणों के गुजरना होगा !
पीएचडी इंट्रेंस पास करें : Qualify PhD Entrance Exam
पीएचडी में प्रवेश के लिए आपको पीएचडी इंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा जो समय समय पर अलग अलग यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाता है ,
लेटेस्ट पीएचडी एडमिशन की जानकारी आपको हमारी साईट Studygeeta.com पर मिल जायेगी , यहाँ से आपको बहुत सारी यूनिवर्सिटी के लिए PhD में Apply कर सकते हैं
इसमें आपको निर्धारित अंको को प्राप्त करना होगा , इसका सिलेबस आपको उसी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मिल जायेगा , आम तौर पर इस परीक्षा में 50% प्रश्न रिसर्च मेथडोलोजी से और 50% प्रश्न विषय विशेष से पूछे जाते है ।
पीएचडी इंटरव्यू – PhD Interview
प्रवेश परीक्षा में पास होने के बाद आपको पीएचडी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है , जहाँ पर आपको अपने सब्जेक्ट से सम्बंधित टॉपिक पर सवाल पूछे जाते हैं , और कुछ सामान्य सवाल भी पूछे जाते हैं ।
पीएचडी इंटरव्यू की प्रक्रिया को जानने के लिए आप इस विडियो को देख सकते हैं , यह आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा ।
इस विडियो में पीएचडी इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया और और सफल होने का तरीका समझाया गया है !