
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर 2019 नेट परीक्षा में आवेदन करने वाले सेट उम्मीदवारों की योग्यता में बदलाव कर दिया है ,यहाँ आप ऑफिसियल नोटिस को पढ़ सकते हैं
इसके अनुसार जिन उम्मीदवारों ने सहायक प्रोफेसर पद के लिए SET परीक्षा 01 जून 2002 से पहले पास कर ली है, उन उम्मीदवारों को नेट परीक्षा से छूट दी जाती है। ऐसे उम्मीदवार पूरे भारत में कहीं भी सहायक प्रोफेसर के पदों पर आवेदन के योग्य होंगे। जबकि 01 जून 2002 के बाद SET परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार केवल उसी राज्य के राज्य विश्वविद्यालय और कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिस राज्य की सेट परीक्षा उन्होंने उत्तीर्ण की है ।
