
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में UG और PG 2020 एडमिशन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है , योग्य अभ्यर्थी इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं , सीट और अन्य जरूरी विवरण यहाँ दिए गए हैं |
योग्यता –
इंटरमीडिएट 50% अंको के साथ उत्तीर्ण
आवेदन शुल्क –
जनरल / ओबीसी – 600/-
SC, ST,PH – 300 /-
महत्वपूर्ण तिथियां –
आवेदन प्रारंभ होने की तिथि | 30/01/2020 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 29/02/2020 |
परीक्षा तिथि | अप्रैल- मई |
रिजल्ट | 3 जून – संभावित |
प्रवेश प्रक्रिया
ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जायेगा ,कुछ विषयों में प्रैक्टिकल भी लिया जायेगा , जिसमे बीपीएड आदि विषय शामिल होतें हैं
प्रवेश परीक्षा योजना –
- प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन मोड में कंप्यूटर पर आयोजित की जायेगी ,इन्हें हल करने के लिए 90-120 मिनट (अलग-अलग कोर्स के लिए) का समय मिलेगा
- प्रवेश परीक्षा में 120-150 (अलग-अलग कोर्स के लिए) ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे
- माइनस मार्किंग होगी
- कुल 300- 450 (अलग-अलग कोर्स के लिए) अंक निर्धारित हैं , जिनमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जायेंगे
भारांक-
महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन | Apply Online |
कोर्स लिस्ट | Click Here |
फॉर्म फिलिंग गाइड | Click Here |
नोटिफिकेशन देखे : UET | Click Here |
CBT Manual | Click Here |
वेबसाइट पर जायें | Click Here |
परीक्षा सेंटर –
भारत के 200 प्रमुख शहरों में परीक्षा सेंटर प्रस्तावित हैं ,यहाँ पर कैंडिडेट अपना टेस्ट दे सकते हैं